‘चालान काटा तो फांसी लगा लूंगी’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘चालान काटा तो फांसी लगा लूंगी’

मेरा चालान काटा तो ‘मैं यहीं फांसी लगाकर आत्महत्या कर लूंगी, मैं मौत से नहीं डरती हूं। यह

नई दिल्ली : मेरा चालान काटा तो ‘मैं यहीं फांसी लगाकर आत्महत्या कर लूंगी, मैं मौत से नहीं डरती हूं। यह धमकी उस स्कूटी सवार युवती की हैं, जो टूटी हुई नम्बर प्लेट और कान में ईयरफोन लगाकर चल रही थी। उसके हेलमेट की स्ट्रिप भी टूटी हुई थी। पकड़े जाने पर युवती ने काफी हंगामा करते हुए पुलिसकर्मी को हेलमेट मारने की धमकी देते हुए सड़क पर पटककर मारा। सड़क पर करीब 15 मिनट तक लड़की ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। 
जिसे किसी ने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि लड़की के हाई वोल्टेज ड्रामे के आगे ट्रैफिक पुलिसकर्मी हार मान लेते हैं और उसे रूल समझाने के बाद छोड़ देते हैं। घटना आईएसबीटी फ्लाई ओवर के पास की बताई जा रही है। हालांकि बाद में ट्रैफिक पुलिस ने लड़की का नोटिस चालान किया या नहीं, इस संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए जब ज्वाइंट सीपी ट्रैफिक एनएस बुंदेला से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। 
यहां बता दें कि नए ट्रैफिक रूल के बाद लोग सड़कों पर यातायात के नियमों का पालन करते हुए नजर आ रहे हैं। पकड़े जाने पर लोग ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से काफी जद्दोजहद करते भी दिख रहे हैं। इस तरह ट्रैफिक पुलिस के लिए इन दिनों हर एक चालान बड़ी चुनौती बना हुआ है। ऐसा ही मामला आईएसबीटी फ्लाई ओवर के पास शनिवार सुबह सामने आया। जब ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने रूल तोड़ने पर स्कूटी सवार एक युवती को रोक लिया। स्कूटी की नम्बर प्लेट टूटी हुई थी और लड़की ने कान में ईयरफोन लगाया हुआ था।
नम्बर प्लेट पर बवाल
लड़की हंगामा करते हुए कहती है कि नम्बर प्लेट तो बच्चों ने तोड़ी है। पुलिस में कंप्लेंट की थी। मगर पुलिस ने कुछ नहीं किया, अब तुम चालान काट रहे हो। कान में ईयरफोन लगाने पर लड़की ने पुलिसकर्मियों को कहा कि वह तो किसी से बात भी नहीं कर रही थी।
मेरे पास चालान के लिए पैसे नही…
ट्रैफिक पुलिस ने जब लड़की को समझाया कि टूटी हुई नम्बर प्लेट और कान में ईयरफोन लगाकर वाहन चलाने पर मोटा जुर्माना है, तो लड़की रोते हुए गिड़गिड़ाने लगी। कहा मैं बहुत गरीब हूं। मेरे पास इतने रुपए भी नहीं हैं। जब ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि यह तो तुम्हें पहले सोचना चाहिए था। इस पर लड़की चिल्लाते हुए कहती है कि अगर उसका चालान किया तो वह ‘यहीं फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेगी’ लड़की ने कई बार जान देने की धमकी दी। 
वहीं ट्रैफिक पुलिस ने भी कहा कि वह इस तरह किसी की धमकियों से नहीं डरते। जो नियम तोड़ता है उसका चालान होता है। वहीं लड़की हंगामा करते हुए लगातार इस फिराक में थी कि वह किसी तरह वहां से भाग जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।