गाजीपुर बॉर्डर: बैरिकेड्स हटाए जाने से नाराज SKM, कहा-प्रदर्शन वाली जगह खाली कराई तो PM आवास में मनाएंगे दिवाली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गाजीपुर बॉर्डर: बैरिकेड्स हटाए जाने से नाराज SKM, कहा-प्रदर्शन वाली जगह खाली कराई तो PM आवास में मनाएंगे दिवाली

बीते शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डरऔर गाजीपुर बॉर्डर पर लगाए बैरिकेड्स को हटाना था। किसान आंदोलन

बीते शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डरऔर गाजीपुर बॉर्डर  पर लगाए बैरिकेड्स को हटाना था। किसान आंदोलन के गढ़ बने इन जगहों पर हजारों किसान पिछले नवंबर से केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। परंतु गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड्स हटाए जाने से नाराज संयुक्त किसान मोर्चा के नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने विरोध स्थल से किसानों को हटाने की कोशिश की तो पीएम आवास में दीवाली मनाएंगे। दरअसल दिल्ली पुलिस ने टिकी और गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड्स हटवा दिए हैं। लेकिन किसान इस जगह को खाली नहीं कर रहे हैं। किसान नेता ने धमकी दी है कि अगर सरकार ने उन्हें बॉर्डर से जबरन हटाने की कोशिश की तो वह इस बार की दीवाली पीएम आवास में मनाएंगे।1635697423 gazipu
बता दें कि पुलिस द्वारा बैरिकेड्स हटाए जाने के बाद भी किसान वहां लगातार धरने पर बैठे हुए हैं। किसानों का कहना है कि वह लोगों को आवाजाही का रास्ता तो दे देंगे लेकि वाहन निकलने के लिए रोड खाली नहीं करेंगे। किसानों की जिद की वजह से अब तक वहां आम लोगों के लिए ट्रैफिक नहीं खुल पाया है। राकेश टिकैत का कहना है कि जब तक पुलिस और उनके टेट वहां पर रहेंगे वो भी यहीं बैठेंगे।
दोनों तरफ आवाजाही के लिए दी जगह’
दिल्ली पुलिस द्वारा बैरिकेड्स हटाए जाने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि उन्होंने सड़कों को जाम नहीं किया है। मोर्चा स्थलों की दोनों तरफ आवाजाही के लिए जगह दी गई है। एसकेएम का कहना है कि अगर पूरा रास्ता खोला जा रहा है तो सरकार को भी किसानों संग बातचीत का रास्ता खोलना चाहिए।  उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की मांगों को पूरा करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगे के हालात का आंकलन कर सामूहिक फैसला लिया जाएगा।
‘सरकार को खोलना होगा मांगें पूरी करने का रास्ता’
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर पर ट्रैफिक के लिए 40 फुट के रास्ते को खोल दिया है। इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा था कि उन्होंने नहीं बल्कि पुलिस ने सड़कों को बंद किया हुआ है। उन्होंने साफ किया था कि उनकी तरफ से दोनों तरफ आवाजाही के लिए जगह दी गई है। पूरी तरह रास्ता खोले जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार को भी किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए रास्ता खोलना होगा। एसकेएम का कहना है कि किसान आंदोलन उसी जगह पर होगा या फिर कहीं और चलेगा इसका फैसला सामूहिक रूप से लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।