सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी से जुड़े हुए कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें मौज-मस्ती, दूल्हा-दुल्हन की ग्रैंड एंट्री, डांस जैसे कई मूवमेंट शामिल है। लेकिन गाजियाबाद से दूल्हा-दुल्हन का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसके चलते पुलिस उन्हें ढूंढ रही है। दरअसल, वायरल वीडियो में दूल्हा-दुल्हन स्टेज से हवाई फायरिंग कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा 10 सेकंड का वीडियो 9 दिसंबर का है और गाजियाबाद स्थित सूर्य फार्म हाउस में शादी के दौरान दूल्हा- दुल्हन एक मंच पर साथ खड़े हैं, वहीं दूल्हे के हाथ में एक पिस्टल भी नजर आ रहा है। अपना रुतबा दिखाने और दुल्हन को खुश करने के लिए दूल्हा हवा में 4 राउंड फायर करता है।
हरियाणा : गुरुग्राम में हुई 20 करोड़ रुपए की चोरी के मामले में IPS धीरज सेतिया निलंबित, 12 अन्य हो चुके हैं गिरफ्तार
इस फायरिंग में दुल्हन भी दूल्हे का साथ देती नजर आ रही है। साथ ही शादी के जश्न में डूबे लोग दूल्हे की इस हरकत को देखकर खुश हो रहे हैं। मामला सामने आने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और दूल्हे की तलाश में जुट गई है।
सीओ फर्स्ट स्वतंत्र सिंह ने बताया कि, 13 दिसंबर को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो हमारे संज्ञान में आया। हर्ष फायरिंग के इस वीडियो की गाजियाबाद कोतवाली पुलिस ने जांच की और युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, इसके अलावा पुलिस अलग-अलग पहलुओं पर भी जांच कर रही है। बता दें कि इससे पहले इंदिरापुरम थाना क्षेत्र से भी इसी तरह दूल्हा-दुलहन का शादी के दौरान स्टेज पर फायरिंग करने का वीडियो सामने आया था।