दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के एक हिस्से पर नमो भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं। मेरठ साउथ से साहिबाबाद के बीच ये ट्रेनें चल रही हैं। इसे जल्द दिल्ली स्थित न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन से कनेक्ट किया जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) द्वारा शुरू ‘लॉयल्टी पॉइंट्स प्रोग्राम’ पहल के तहत नमो भारत ट्रेन के यात्रियों को ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ ऐप से टिकट खरीदने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने साहिबाबाद क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) स्टेशन पर इसकी शुरुआत की। उन्होंने द्वि-मासिक यात्री समाचार पत्रिका ‘नमो भारत टाइम्स’ के पहले संस्करण का भी अनावरण किया।
टिकट पर खर्च रुपए पर मिलेगा पॉइंट
गोयल ने बताया कि लॉयल्टी पॉइंट्स पहल के तहत यात्रियों को नमो भारत ट्रेन टिकट पर खर्च किए गए प्रत्येक रुपए पर एक पॉइंट मिलेगा। हर लॉयल्टी प्वाइंट का मूल्य 10 पैसे होगा, जो यात्री के खाते में जमा होगा। इनका उपयोग टिकट खरीदने पर किया जा सकता है।
कागज रहित टिकट से सफर होगा आसान
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ने कहा है कि इस पहल से यात्रियों को आर्थिक लाभ होगा। साथ ही ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ ऐप से डिजिटल क्यूआर टिकट के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा। इससे कागज रहित टिकटिंग से यात्रा आसान हो जाएगी।
ऐप डाउनलोडिंग पर मिलेंगे 50 रुपये
आरआरटीएस कनेक्ट ऐप डाउनलोड करने पर उपयोगकर्ता को 50 रुपये मिलेंगे। यह 500 लॉयल्टी पॉइंट के बराबर है। वे नए उपयोगकर्ता से आरआरटीएस कनेक्ट ऐप का इस्तेमाल करने के लिए कहते हैं तो उसे अतिरिक्त 500 लॉयल्टी पॉइंट मिल सकते हैं। साथ ही लॉयल्टी पॉइंट प्राप्त होने की तारीख से एक साल तक वैध रहेगी। इससे लगातार यात्रा और निरंतर ऐप का इस्तेमाल करने को बढ़ावा मिलेगा।