कूड़े के बहाने सभी पार्टियां लगी अपनी राजनीति चमकाने में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कूड़े के बहाने सभी पार्टियां लगी अपनी राजनीति चमकाने में

NULL

नई दिल्ली : एनजीटी ने गाजीपुर लैंडफिल साइट को खत्म करके उत्तर-पूर्वी दिल्ली में घौंडा गुजरान खादर और सोनिया विहार में लैंडफिल साइट सुनिश्चित करने के लिए कहा है। इन जगहों पर लैंडफिल साइट बनाने का विरोध भी शुरू हो गया। अब यह समझ में नहीं आ रहा है कि यह विरोध किसका हो रहा है। यहां तो तीनों पार्टियां (भाजपा-कांग्रेस-आप) सभी विरोध जता रही हैं। इस संबंध में सांसद मनोज तिवारी ने उप राज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर लैैैंडफिल साइट प्रसताव की पुनर्समीक्षा और अन्य स्थान तलाशने का अनुरोध किया है।

ऐसे में सवाल यह उठता है कि पूर्वी दिल्ली से निकलने वाले कचरे आखिर जाएगा कहां? इनका जवाब तीनों दलों के उन नेताओं के पास भी नहीं है, जो इन लैंडफिल साइट का विरोध करने के लिए आंदोलन करने पर उतारू हो गए हैं। दबी जुबान से इन नेताओं के समर्थक कहते भी हैं कि कहीं भी बने हमारे विधानसभा या लोकसभा क्षेत्र में नहीं न होना चाहिए। कुछ नेताओं ने जगह भी सुझाई है लेकिन वह उनके संसदीय क्षेत्र में नहीं बल्कि किसी अन्य के संसदीय क्षेत्र में है।

यानी अब तीनों ही पार्टियां कूड़े के बहाने अपनी राजनीति चमकाने में लग गए हैं। अब देखना है कि इन नेताओं की चलती है या फिर एनजीटी की। वैसे यह बता दें कि इन जगहों के लिए नेशनल इंवायरमेंट इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (एनईईआरआई) ने अपनी रिपोर्ट में उपयुक्त बताया है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

– सुरेन्द्र पंडित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।