दिल्ली में गैंगस्टर कपिल सांगवान का करीबी साथी कुलदीप राठी गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में गैंगस्टर कपिल सांगवान का करीबी साथी कुलदीप राठी गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के कर्मियों के साथ मुठभेड़ के दौरान राठी के

दिल्ली पुलिस ने सोमवार तड़के द्वारका में मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर कपिल सांगवान के एक करीबी साथी को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान कुलदीप राठी के तौर पर कर ली गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह दिल्ली-एनसीआर में हत्या, हत्या की कोशिश, जबरन वसूली और अपहरण के कई मामलों में वांछित था। 
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के कर्मियों के साथ मुठभेड़ के दौरान राठी के पैर में गोली लगी।पुलिस को सूचना मिली थी कि कुलदीप राठी‌ किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने जा रहा है और इसके लिए वह अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर द्वारका इलाके से निकलेगा। 

IAF चीफ के पद से रिटायर हुए बीएस धनोआ, आर के सिंह भदौरिया ने संभाली कमान

इस दौरान पुलिस ने घात लगाकर उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन पुलिस को देखते ही राठी ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया। पुलिस की एक गोली राठी के पैर में जा लगी. जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।