G20 Summit: दिल्ली में हुई बारिश से भारत मंडपम में भरा पानी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

G20 Summit: दिल्ली में हुई बारिश से भारत मंडपम में भरा पानी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें

राजधानी दिल्ली में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान जोरदार बारिश हुई है,जिसकी वजह से आयोजन स्थल

राजधानी दिल्ली में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान जोरदार बारिश हुई है, जिसकी वजह से आयोजन स्थल पर मुश्किलें बढ़ गई हैं। बता दें जी20 के सदस्यों की मेहमाननवाजी के लिए बनाए गए भारत मंडपम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें चारों तरफ पानी ही पानी भरा नजर आ रहा है। इस दौरान कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। 
 भारत मंडपम की वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर 
आपको बता दें पानी से भरे भारत मंडपम की वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने लिखा, ‘करोड़ों रुपये की लागत से G20 के सदस्यों की मेहमाननवाजी के लिए बनाए गए ‘भारत मंडपम’ की तस्वीरें. विकास तैर रहा है…’
इसी वीडियो को कांग्रेस के आधिकारिक मीडिया प्लेटफॉर्म आईएनसी-टीवी ने भी एक्स पर शेयर किया है।यहां लिखा गया- खोखले विकास की पोल खुल गई। G20 के लिए भारत मंडपम तैयार किया गया. 2,700 करोड़ रुपए लगा दिए गए।एक बारिश में पानी फिर गया। 

सभी नेताओं को साझा बयान पर सहमत करना इसकी बड़ी उपलब्धि
दरअसल, जी20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन भारत मंडपम में इतिहास रचा गया। भारत की अध्यक्षता में समूह में अफ्रीकी यूनियन की भी औपचारिक एंट्री हुई। इसके साथ ही नई दिल्ली घोषणा पत्र को अपनाया गया। रूस-यूक्रेन के संवेदनशील मुद्दे पर सभी नेताओं को साझा बयान पर सहमत करना इसकी बड़ी उपलब्धि रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।