पुरानी-नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों से हटाया जाए अतिक्रमण : एलजी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुरानी-नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों से हटाया जाए अतिक्रमण : एलजी

NULL

नई दिल्ली : दिल्ली के दो प्रमुख रेलवे स्टेशनों, नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचने वाली सड़कों से अतिक्रमण हटाने को लेकर एलजी अनिल बैजल ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार के अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को एलजी अनिल बैजल ने 5 पायलट काॅरिडोर अरविन्दों मार्ग, मथुरा रोड, सावित्री फ्लाईओवर, धौलाकुआं और सरदार पटेल मार्ग पर यातायात की सुगमता के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की। इसी बैठक के दौरान एलजी दिल्ली के दोनों मुख्य रेलवे स्टेशनों तक पहुंचने वाली सड़कों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए ट्रैफिक प्लान की भी समीक्षा की।

बैठक में एलजी अनिल बैजल ने दिल्ली पुलिस और यूटीपैक को भी इन दोनों रेलवे स्टेशनों के आस-पास की सड़कों के लिए विशेष एक्शन प्लान तैयार करने के दिशा-निर्देश दिए। गौरतलब है दोनों ही रेलवे स्टेशनों से रोजाना लाखों की संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है। स्टेशनों के बाहर बड़ी संख्या में सड़क पर रेहड़ी-पटरी लगाई गई है, जिनसे सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण अकसर जाम लगा रहता है। एलजी ने मीटिंग में स्पष्ट कहा कि दोनों रेलवे स्टेशनों को कनेक्ट करने वाली सड़कों पर जाम नहीं रहना चाहिए। इस दौरान मीटिंग में अधिकारियों ने एलजी को बताया कि शहीद जीत सिंह मार्ग की ओर जाने वाली स्लिप रोड का काम पूरा हो गया है। यह भी बताया गया कि लोक निर्माण विभाग की स्वीकृत योजना के अनुसार अंधेरिया मोड़ के अन्य कार्य प्रगति पर है।

अंधेरिया मोड़ पर स्थिति तिकोना पार्क को छोटा कर महिपाल पुर-महरोली रोड टी प्वाइंट की ओर जाने के लिए लैफ्ट टर्न बना दिया गया है। ट्रैफिग सिग्नल को शिफ्ट कर कहीं अन्य जगह पर लगाने का कार्य 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। यह भी बताया गया किया गया कि अधचीनी टी-प्वाइंट के पास के और अरविन्दो मार्ग पर अतिरिक्त पार्किंग स्थान बनाया जाएगा। इन दोनों स्थानों पर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा स्टेट पार्किंग बनाई जाएगी। एलजी को 6 नए काॅरिडोर जोकि महरौली बदरपुर रोड, (लाडो सराय रेड लाइट से, पुल प्रह्लादपुर अंडरपास तक), न्यू रोहतक रोड (ईदगाह क्रांसिग से कमाल टी प्वाइंट तक), पटेल रोड़ (पूसा से मोती नगर चैक तक), आउटर रिंग रोड़ (हनुमान सेतु से चंदगी राम अखाड़ा तक), शहीद जगत नारायण मार्ग (नेताजी सुभाष प्लेस से मधुबन चौक तक) और विकास मार्ग (आईटीओ चुंगी से कड़कड़ी मोड़ तक) हैं यातायात की सुगमता के लिए टास्क फोर्स द्वारा चिन्ह्ति किए गए हैं और जिन पर शीघ्र ही काम किया जाएगा। एलजी ने दिल्ली पुलिस को कहा कि वह इन काॅरिडोर पर जाम लगने वाले स्थानों/भीड़-भाड़ वाली जगहों को चिन्ह्ति करें और संबंधित विभागों के साथ इसको साझा कर उचित कार्यवाही करें।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।