खादी ग्रामोद्योग प्रबंधक समेत चार को सजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खादी ग्रामोद्योग प्रबंधक समेत चार को सजा

मध्यप्रदेश खादी ग्रामोद्योग द्वारा अनुबंध के अनुसार बैंक क्रेडिट योजना के तहत मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में ऋण

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले की एक अदालत ने आर्थिक लाभ प्राप्त करने नियमों की अनदेखी कर धोखाधड़ के मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के जिला प्रबंधक समेत चार लोगों को तीन-तीन साल के कारावास की सजा सुनाई है। बालाघाट न्यायालय के विशेष न्यायाधीश वाचस्पति मिश्र की अदालत ने प्रबंधक शैलेन्द्र तिवारी, निरीक्षक रमेश बंसोड़, बी.एल। कुंभरे और एक इंडस्ट्री के संचालक राकेश पांडे को ये सजा सुनाई।

सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अखिल कुमार कुशराम ने बताया कि 20 जनवरी 1998 से चार सितंबर 2007 के बीच जिला खादी ग्रामोद्योग के प्रबंधक शैलेन्द्र तिवारी और निरीक्षक रमेश बंसोड़ एवं बी.एल। कुंभरे ने खादी ग्रामोद्योग आयोग मुंबई और मध्यप्रदेश खादी ग्रामोद्योग द्वारा अनुबंध के अनुसार बैंक क्रेडिट योजना के तहत मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में ऋण राशि का वितरण किया गया था। जांच में बोर्ड द्वारा पाया गया कि इसमें निर्देशों का पालन नहीं हुआ था और इससे ऋण की राशि की वसूली संभव नहीं हो पा रही थी। शासन ने इस मामले में लोकायुक्त को शिकायत की। जांच में अनियमितताएं पाई जाने के बाद कल आरोपियों को सजा सुनाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।