सीरिया से निकाले गए चार भारतीय दिल्ली पहुंचे, दूतावास के प्रयासों की सराहना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीरिया से निकाले गए चार भारतीय दिल्ली पहुंचे, दूतावास के प्रयासों की सराहना

भारतीय दूतावास के प्रयास से सीरिया से निकाले गए चार भारतीय दिल्ली पहुंचे

सीरिया से निकाले गए चार भारतीय दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। भारतीय नागरिकों ने भारत पहुंचने पर खुशी जाहिर की और उन्हें वापस घर लाने के लिए भारतीय दूतावास की सराहना की। सीरिया में हिंसा में फंसे अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए भारत द्वारा किए जा रहे प्रयासों के तहत दूतावास की यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा, वे हमें सीरिया से लेबनान बस में लेकर आए क्योंकि सीरिया में उड़ानें संचालित नहीं हो रही हैं। फिर, वे हमें एक फ्लाइट में गोवा लेकर आए और फिर वे हमें दिल्ली लेकर आए।‘

Indians evacuated from Syria17338635233501733863526431

दिल्ली पहुंचे चार भारतीय

एक भारतीय नागरिक ने कहा कि भारतीय दूतावास ने उन्हें निकाला और दूतावास के प्रयासों के लिए उनकी सराहना की। दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए भारतीय नागरिक ने कहा, “मैं 15-20 दिन पहले वहां गया था। हमें नहीं पता था कि ऐसा होगा। भारतीय दूतावास ने हमें निकाला। पहले वे हमें लेबनान ले गए और फिर गोवा और आज हम दिल्ली पहुंच गए हैं। हमें खुशी है कि हम अपने देश पहुंच गए हैं। भारतीय दूतावास ने हमारी बहुत मदद की।

बेरूत सुरक्षित क्षेत्र में ले जाया

एक अन्य भारतीय नागरिक ने बताया कि दूतावास ने उन्हें दमिश्क पहुंचने को कहा और फिर उन्हें बेरूत सुरक्षित क्षेत्र में ले जाया गया। उन्होंने जोर देकर कहा कि वहां स्थिति बहुत गंभीर है और हर दिन उन्हें रॉकेट और गोलियों की आवाजें सुनाई देती हैं। भारतीय नागरिक ने कहा, “हम पिछले चार महीनों से सीरिया में काम कर रहे थे। एक दिन, प्लांट में काम करते समय, हमने दो-तीन रॉकेट देखे। हमने दूतावास को सूचित किया और उन्होंने हमें दमिश्क आने को कहा। हम वहां 1-2 दिन रुके, फिर हमें बेरूत सुरक्षित क्षेत्र में ले जाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।