पूर्व विंग कमांडर की पत्नी की हत्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पूर्व विंग कमांडर की पत्नी की हत्या

इंडियन एयरफोर्स में विंग कमांडर रहे एक अफसर की पत्नी की उनके फ्लैट में हत्या कर दी गई।

नई दिल्ली : द्वारका इलाके में इंडियन एयरफोर्स में विंग कमांडर रहे एक अफसर की पत्नी की उनके फ्लैट में हत्या कर दी गई। मृतका द्वारका इलाके की एयर फोर्स नेवी सोसायटी में रहती थी। इस सोसायटी को सेना से रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए बनाया गया है। हत्या करने वाले बदमाश घर में मौजूद नकदी व ज्वैलरी चोरी कर ले गए। मृतक की पहचान मीनू जैन (52) के रूप में हुई है। हत्या की सूचना मीनू के पिता ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची द्वारका साऊथ थाना पुलिस ने हत्या की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मीनू जैन अपने परिवार के साथ द्वारका इलाके में रहती है। परिवार में एक बेटा, बेटी और पति शामिल है। पति विनोद कुमार जैन वायुसेना में विंग कमांडर थे और वर्तमान में निजी कंपनी में पायलट हैं। उनकी बेटी की शादी हो चुकी है। वह गोवा में डॉक्टर हैं। बेटा नोएडा में रहकर नौकरी करता है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को एयरफोर्स नेवी सोसायटी से महिला की हत्या होने की सूचना मिली। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

यहां पर पुलिस को घर के कमरे में बैड पर मीनू जैन का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मीनू की तबीयत खराब चल रही थी। गुरुवार रात वह फ्लैट पर अकेली थी, क्योंकि विनोद अपनी फ्लाई के लिए बाहर गए हुए थे। ऐसे में उनके पिता ने उन्हें फोन कर उनके भाई या फिर खुद मीनू के घर आने के लिए कहा। लेकिन मीनू में मना कर दिया और दोनों फोन पर बात कर सो गए। सुबह फिर से मीनू के पिता ने तबियत पूछने के लिए उन्हें फोन किया।

लेकिन लंबे वक्त तक जब मीनू ने फोन नहीं उठाया तो उन्होंने उनके पड़ोसी को फोन किया। पड़ोसी जब मीनू जैन को देखने के लिए घर पहुंचा तो गेट बंद था। मीनू के बारे में कोई सूचना नहीं मिलने पर उनके पिता और भाई खुद ही घर पहुंच गए। उन्होंने कई बार आवाज दी और बेल बजाई, जब गेट नहीं खुला तो मीनू जैन के भाई पड़ोसी के घर से उनके घर में घुसे और अंदर से गेट खोला। इसके बाद उनके पिता घर में पहुंचे, जहां मीनू अपने बेडरूम में मृत अवस्था में पड़ी थी। उसके नाम और मूंह से खून निकल रहा था। मीनू के पिता ने तुंरत मामले की सूचना पुलिस को दी।

हत्या में हो सकता है नजदीकी का हाथ
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस हत्या व लूट की वारदात को किसी अपनों ने ही अंजाम दिया है। शुरुआती जांच के बाद सामने आया है कि वारदात को अंजाम देने वाला कोई जानकार ही है क्योंकि घर में कहीं भी फोर्स एंट्री के निशान नहीं मिले हैं। इसके साथ ही मौके से पुलिस को पानी के ग्लास भी बरामद हुए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वारदात को अंजाम देने वाले घर में आराम से एंट्री की। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया।

साजिश के तहत की गई हत्या
पुलिस को मौके से कुछ अहम सुराग मिले हैं। इसमें सामने आया है कि जो भी इस वारदात में शामिल ह, वो लंबे समय से इसके लिए तैयारी कर रहा था। सूत्रों की माने तो मीनू जैन के परिवार के पास इस घर की चाबी के चार सेट थे। एक सेट विनोद अपने पास रखते हैं, जबकि एक सेट घर में रहता है। एक सेट घर में काम करने वाली नौकर और एक मीनू का बेटा अपने पास रखता है। वारदात के बाद सामने आया है कि तीन सेट तो घर में परिजनों के पास मौजूद हैं लेकिन जो चाबी का सेट घर में था। वह गायब हो गया है। ऐसे में पुलिस को आंशका है कि जिसने भी हत्या को अंजाम दिया वह कोई अपना ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।