पहली बार समय से लेट हुई तेजस एक्सप्रेस, IRCTC यात्रियों को देगा मुआवजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहली बार समय से लेट हुई तेजस एक्सप्रेस, IRCTC यात्रियों को देगा मुआवजा

तेजस एक्सप्रेस का नई दिल्ली स्टेशन पहुंचने का समय दोपहर 12 बजकर 25 मिनट है। लेकिन ये गाड़ी

भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस शनिवार को करीब सवा तीन घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची। इसलिए नियम के अनुसार आईआरसीटीसी ने प्रत्येक यात्री को 250 रुपये  मुआवजा देने का एलान किया है। पहली बार देरी से पहुंची तेजस एक्सप्रेस में इस दौरान 451 यात्री लखनऊ से नई दिल्ली का सफर कर रहे थे। 
तेजस एक्सप्रेस का नई दिल्ली स्टेशन पहुंचने का समय दोपहर 12 बजकर 25 मिनट है। लेकिन ये गाड़ी दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर स्टेशन पहुंची। इसके बाद रात को भी ये ट्रेन लखनऊ 11 बजकर 40 मिनट पर पहुंची। जबकि इसे रात 10:05 पर पहुंचना था। अब इन सभी यात्रियों को लेट होने के कारण मुआवजे के तौर पर 250 रुपये मिलेंगे। 

कमलेश तिवारी हत्याकांड: परिजनों से मिलने लखनऊ रवाना हुआ सीएम योगी

आईआरसीटीसी के एक अधिकारी के मुताबिक इस ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के फोन पर एक लिंक भेजा गया है। दरअसल, शुक्रवार रात लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर वाराणसी जाने वाली कृषक एक्सप्रेस यार्ड से प्लेटफॉर्म पर लाई जा रही थी। तभी अचानक ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए। 
इससे नई दिल्ली से लखनऊ पहुंची तेजस एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर ही खड़ी रह गई और पिट लाइन पर मरम्मत के लिए समय से नहीं पहुंची। इससे ट्रेन की मरम्मत और उसे तैयार करने में काफी समय लग गया। ट्रेन सुबह 6.10 बजे की जगह करीब तीन घंटे की देरी से नौ बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हुई और नई दिल्ली करीब सवा तीन घंटे की देरी से दोपहर 3.40 बजे पहुंची। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।