बेटी के इंसाफ के लिए सड़क पर परिजन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेटी के इंसाफ के लिए सड़क पर परिजन

NULL

पूर्वी दिल्ली : मयूर विहार स्थित एल्कॉन पब्लिक स्कूल की छात्रा द्वारा खुदकुशी करने का मामला गर्माता जा रहा है। इस कड़ी में बेटी को इंसाफ दिलाने की मांग करते हुए परिजनों ने गुरुवार को दिल्ली-नोएडा लिंक रोड पर स्कूल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। स्कूल व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। बता दें कि पुलिसिया कार्रवाई से नाराज छात्रा के परिजन गुरुवार सुबह करीब 10.30 बजे एल्कॉन पब्ल्कि स्कूल के सामने पहुंचे। हाथों में बैनर और तख्ती लिए लोगों ने आरोपी टीचर्स व प्रिंसिपल की गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी। खबर मिलते ही भारी संख्या में दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई।

शुरुआत में परिवार ने एल्कॉन स्कूल के सामने वाली सड़क पर जाम लगाया, लेकिन ट्रैफिक ज्यादा न होने के कारण परिवार अन्य लोगों के साथ मिलकर करीब 11.30 बजे दिल्ली-नोएडा लिंक रोड पर पहुंच गए। भीड़ ने दिल्ली से नोएडा व नोएडा से दिल्ली आने वाले दोनों तरफ का ट्रैफिक ठप कर दिया। परिवार सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगा। इधर एबीवीपी, एनएसयूआई, कुछ कथक डांसर्स के अलावा कई अन्य छात्र संगठन परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए वहां पहुंच गए। पुलिस ने परिवार को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह आरोपी टीचर्स और प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे।

जाम बढ़ता देख यूपी और दिल्ली पुलिस को सड़क से ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा। इधर, ऑफिस आवर्स शुरू होने से पूर्व साढ़े चार बजे पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर हटाने का प्रयास किया, लेकिन बाद में पुलिस बल बुलाकर हल्के बल प्रयोग के बाद परिजनों को सड़क से हटा दिया गया। परिजनों को बसों में भरकर नोएडा सेक्टर-52 ले जाकर छोड़ दिया। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि पूरी कार्रवाई यूपी पुलिस की बनती है। परिजनों को यूपी पुलिस से कार्रवाई की मांग करनी चाहिए।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।