जहांगीरपुरी में दिल्ली पुलिस का फ्लैग मार्च, हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकालने पर नहीं मिली आज्ञा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जहांगीरपुरी में दिल्ली पुलिस का फ्लैग मार्च, हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकालने पर नहीं मिली आज्ञा

दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकालने की इजाज़त देने से मना कर

दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकालने की इजाज़त देने से  मना कर दिया है। जानकारी के मुताबिक  हनुमान जयंती के एक दिन पहले दिल्ली में बुधवार को जहांगीरपुरी में फ्लैग मार्च भी किया। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और एक अन्य समूह को 6 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। दिल्ली पुलिस ने  मीडिया को बताया कि विहिप और एक अन्य समूह ने हनुमान जयंती के लिए जुलूस निकालने की अनुमति मांगी थी। बता दें कि पिछले साल हनुमान जयंती पर जुलुस निकालते समय दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी, जिसके बाद वहां स्थिति कंट्रोल से बाहर हो गई थी। इसलिए इस बार दिल्ली में शांति  बनी रहे इसको लेकर हनुमान जयंती पर अनुमित नहीं दी गई है।

1680687574 fghzn
कानून व्यवस्था को लेकर लिया गया फैसला
दिल्ली पुलिस की ओर से बताया गया कि कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए आयोजकों को हनुमान जयंती पर शोभायात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया गया। पिछले साल 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा के दौरान क्षेत्र में दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी।
1680687594 fcghjr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।