डीजल पेट्रोल चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डीजल पेट्रोल चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

नोएडा व गाजियाबाद में सप्लाई करने वाले टैंकरों के चालकों व परिचालकों से मिलीभगत करके, तेल के टैंकर

मथुरा रिफाइनरी से पेट्रोल पंप पर पेट्रोलियम पदार्थ आपूर्ति करने वाले टैंकरों के चालक व सहायक से सांठगांठ करके डीजल व पेट्रोल चोरी करने वाले एक गिरोह के पांच सदस्यों को थाना दनकौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 450 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ तथा टैंकरों से तेल निकालने का उपकरण और डुप्लीकेट चाबी बरामद की है। 
गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीडिया प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि 28 जून को थाना दनकौर पुलिस को सूचना मिली थी की यमुना एक्सप्रेस वे से सटे चप्पर गढ़ गांव के पास एक गोदाम में, मथुरा स्थित रिफाइनरी से पेट्रोलियम पदार्थ भरकर चले टैंकरों को रोककर उनमें से डीजल व पेट्रोल निकाला जा रहा है। 
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान तेल के कैंटर से डीजल और पेट्रोल चोरी कर रहे शब्बीर, जावेद, मटरू, आमोद, व योगेश को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ये लोग मथुरा स्थित रिफाइनरी से तेल भरकर नोएडा व गाजियाबाद में सप्लाई करने वाले टैंकरों के चालकों व परिचालकों से मिलीभगत करके, तेल के टैंकर अपने गोदाम पर लाते हैं। 
उन्होंने बताया कि तेल माफिया प्रति टैंकर 50 से 60 लीटर तेल निकाल लेते हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला की यह गैंग काफी दिनों से इस धंधे में संलिप्त है। उन्होंने बताया कि ये लोग तेल के कैंटर को डुप्लीकेट चाबी से खोलते हैं। मीडिया प्रभारी ने बताया कि रिफाइनरी से निकलने वाले टैंकरों की एक चाबी रिफाइनरी के पास होती है, जबकि दूसरी चाबी पेट्रोल पंप वालों के पास होती है।उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने डुप्लीकेट चाबी भी बरामद की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।