जाकिर नगर हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख की सहायता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जाकिर नगर हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख की सहायता

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के नजदीक जाकिर नगर में आज सुबह आग लगने के कारण

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जाकिर नगर आग दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये तथा झुलसे लोगों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की मंगलवार को घोषणा की। सीएम केजरीवाल ने जाकिर नगर में दुर्घटनास्थल का दौरा करने के बाद यह घोषणा की है। 
उन्होंने संवाददाताओं से कहा,‘‘प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच लाख तथा घायलों को दो लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।’’ गौरतलब है कि दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के नजदीक जाकिर नगर में आज सुबह आग लगने के कारण छह लोगों की मौत हो गई तथा 10 अन्य झुलस गये। झुलसे लोगों को हॉली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
1565084963 fire
दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ‘शुरू में पांच दमकलकर्मियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया था, बाद में और दमकलकर्मी आग की लपटों को बुझाने के लिए भेजे गए।’ आखिरकार सुबह 5.30 बजे आग पर काबू पा लिया गया। आग की चपेट में आकर लगभग सात कारें और आठ मोटरसाइकिलें भी नष्ट हो गईं। 
मृतकों की पहचान जोहा (34), नगमी (30), अरबाज (6), आमना (8) और जिकरा (8) के तौर पर हुई है। उनके शव अभी एम्स में हैं। अन्य एक व्यक्ति ने सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ा जिसकी पहचान की जानी अभी बाकी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।