पहले वोट बाद में शराब, राजधानी में तीन दिन का ड्राई डे- आबकारी विभाग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहले वोट बाद में शराब, राजधानी में तीन दिन का ड्राई डे- आबकारी विभाग

ड्राई डे वे दिन होते हैं जब सरकार किसी खास दिन शराब की दुकानों, क्लबों, बार आदि में

राजधानी दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान होंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5:30 बजे तक वोट डाले जाएंगे। दिल्ली नगर निगम के कुल 250 वार्डों के लिए मतदान होगा। वहीं इसके नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे। इस बीच दिल्ली के आबकारी विभाग ने घोषणा की है कि राजधानी में शुक्रवार से रविवार तक ड्राई डे रहेगा। यानी एमसीडी चुनाव के कारण दिल्ली में शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी।
2 से 4 दिसंबर और 7 दिसंबर को ड्राई डे 
आबकारी विभाग ने दिल्ली में 7 दिसंबर को भी ड्राई डे की घोषणा की है। बुधवार को आबकारी विभाग के द्वारा जारी की गई एक अधिसूचना में कहा गया है कि “दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के नियम 52 के प्रावधानों के अनुसार यह आदेश दिया जाता है कि 2 दिसंबर से 4 दिसंबर और 7 दिसंबर को “ड्राई डे” रहेगा। 
क्या होता है ड्राई डे? 
बता दें कि ड्राई डे वे दिन होते हैं जब सरकार किसी खास दिन शराब की दुकानों, क्लबों, बार आदि में शराब की बिक्री पर रोक लगा देती है। अधिसूचना में कहा गया है, 7 दिसंबर, 2022 मतगणना की तारीख के दिन ड्राई डे रहेगा। 
गौरतलब है कि इस बार एमसीडी चुनाव में वार्डों की संख्या कम कर दी गई है। इससे पहले 272 वार्ड में चुनाव हुए थे। परिसीमन के बाद वार्ड की संख्या घट गई है। इस बार 250 वार्ड में चुनाव होंगे। इसमें से 42 को एससी के लिए रिजर्व किया गया है। इनमें से भी 21 सीट एससी महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। वहीं महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीट आरक्षित हैं। दिल्ली नगर निगम में कुल 104 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक 1 जनवरी 2022 तक 1,46,73,847 वोटर्स हैं। इनमें से 79,86,705 पुरुष और 66,86,081 महिला मतदाता हैं। इसके अलावा ट्रांसजेंडर वोटर्स की संख्या 1061 हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।