पहले मसाज और अब सलाद पर सतेन्द्र जैन घिरे, बीजेपी ने सत्येंद्र जैन को लिया आड़े हाथों - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहले मसाज और अब सलाद पर सतेन्द्र जैन घिरे, बीजेपी ने सत्येंद्र जैन को लिया आड़े हाथों

सतेन्द्र जैन का सीसीटीवी फुटेज एक बार फिर से लीक हो गया। लीक हुए ये वीडियो 13 सितंबर,

दिल्ली के तिहाड़ जेल से दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है ये वीडियो अलग-अलग दिन के हैं जिसमें वो खाना खाते दिख रहे हैं। देखने से पता चलता है कि खाना जेल का नहीं है और मील में कई अलग-अलग तरह की चीजें हैं। 
जेल में जैन के बढ़े 8 किलो वजन 
तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक, जेल में रहने के दौरान सत्येंद्र जैन का वजन आठ किलो बढ़ गया है। लेकिन सत्येंद्र जैन के वकील ने हाल ही में दावा किया था कि जेल में उनका वजन 28 किलो कम हुआ है। इस बीच ही जेल से उनके खाने के सीसीटीवी फुटेज लीक हो गए। लीक हुए ये वीडियो 13 सितंबर, 1 और 3 अक्टूबर के हैं। इसमें दिख रहा है कि जैन को जेल में अच्छा खाना मिलता है। वो जेल में सलाद-फल और प्लास्टिक के डब्बों से खाना खाते नजर आ रहे हैं। 
बता दें कि सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के कोर्ट में आवेदन किया था कि जेल अधिकारी उन्हें ढंग से खाना नहीं देते और भूखा रखते हैं। कहा गया कि जैन को अपनी धार्मिक मान्यताओं और उपवास के मद्देनजर बेसिक खाना मिलना चाहिए।
मसाज को लेकर Aap ने किया तिखा हमला 
इससे पहले जेल का एक सीसीटीवी फुटेज लीक हुआ था जिसमें सत्येंद्र जैन अपने पैरों और सिर की मसाज कराते दिखे। तब आम आदमी पार्टी की तरफ से बयान आया कि जैन की मेडिकल कंडीशन ठीक नहीं और उन्हें फिजियोथेरेपी की जरूरत होती है। वीडियो को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने आप पर जमकर निशाना साधा। फिर खबर आई कि जिस शख्स से सत्येंद्र जैन मसाज करवा रहे थे, वो अपनी ही नाबालिग बेटी के रेप का आरोपी है।
इसी कड़ी में सत्येंद्र जैन के मेडिकल रिकॉर्ड भी सामने आए हैं। इन दस्तावेजों के मुताबिक जेल में रहते हुए सत्येंद्र जैन एक बार बाथरूम में गिर गए थे। तब उनकी पीठ में चोट आई थी। मेडिकल रिकॉर्ड बताते हैं कि दिल्ली के लोक नायक अस्पताल के न्यूरोसर्जरी डिपार्टमेंट और वहां के मेडिकल बोर्ड के सदस्यों ने जैन को फिजियोथेरेपी कराने की सलाह दी थी। जून 2022 की इस घटना के बाद जुलाई और अगस्त महीने में सत्येंद्र जैन को दो TFESI यानी ट्रांसफॉरैमिनल एपिड्युरल स्टेरॉयड इन्जेक्शन दिए गए थे। मेडिकल रिकॉर्ड के मुताबिक उन्हें पोस्ट कोविड फाइब्रोसिस की भी समस्या थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।