दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सरकार बनने के बाद अब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एक्शन मोड में काम कर रही हैं। दिल्ली की सत्ता संभालते ही रेखा गुप्ता ने राष्ट्रीय राजधानी में आयुष्मान योजना को लागू करने और पांच साल से लंबित कैग की रिपोर्टों को विधानसभा में पेश करने का फैसला किया है। दिल्ली सरकार के फैसलों पर कृष्णा नगर से भाजपा विधायक अनिल गोयल ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा करेगी। भाजपा विधायक अनिल गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घोषणा की है कि दिल्ली में आयुष्मान योजना को लागू किया जाएगा। साथ ही कैग रिपोर्टों को भी विधानसभा में पेश किया जाएगा।
आज दिल्ली सचिवालय में माननीय मुख्यमंत्री @gupta_rekha जी से मिल कर उनको बधाई एवं शुभकामनाये प्रेषित की और कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। क्षेत्र के विकास, जनता की समस्याओं के समाधान एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को… pic.twitter.com/f1ylRcroeq
— Dr. Anil Goyal (@DrGoyalAnil) February 21, 2025
इस दिन महिला सम्मान राशि की पहली किस्त जारी होगी
इसके अलावा 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘महिला सम्मान राशि’ की पहली किस्त जारी की जाएगी। उन्होंने कहा, दिल्ली विधानसभा में जब कैग रिपोर्ट पेश होगी तो पूर्व सरकार के काले चिट्ठे सबके सामने आएंगे। इसके अलावा भाजपा ने दिल्ली की जनता से जो भी वादे किए हैं, उन्हें निश्चित तौर पर पूरा किया जाएगा। इससे पहले भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ शुक्रवार को मुलाकात की थी। उनके बीच दिल्ली विधानसभा के आगामी सत्र को लेकर भी चर्चा हुई।
विजेंद्र गुप्ता ने शेयर की तस्वीरें
विजेंद्र गुप्ता ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, आज मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा सत्र के एजेंडे पर विस्तृत चर्चा की। विधानसभा के पटल पर 25 फरवरी को कैग की रिपोर्ट्स प्रस्तुत की जाएंगी। आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान भाजपा लगातार इन रिपोर्टों को विधानसभा में रखने की मांग करती रही। उन्होंने अदालत का दरवाजा भी खटखटाया, जिस पर आप सरकार को फटकार सुननी पड़ी थी। इस बीच चुनाव आ गए और रिपोर्ट पेश नहीं हो सकी। तीन दिवसीय विशेष सत्र में इन रिपोर्ट्स को पेश किया जाएगा। विधानसभा की बैठक 24, 25 और 27 फरवरी को होगी जबकि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का अवकाश है।