नई दिल्ली : लुडलो कैसल स्कूल में आज शिक्षा विभाग की कोऑर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में तैनात गेस्ट शिक्षकों की उपस्थिति के अलावा जिलावार उन शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज करवाने का ब्यौरा भी मांगा गया जिन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाई थी। शिक्षा विभाग गेस्ट शिक्षकों को लेकर गंभीर है। इस सिलसिले में विशेष रूप से सभी जिलों में तैनात उन गेस्ट शिक्षकों की जानकारी मांगी गई है जिन्होंने फर्जी सर्टिफिकेट जमा कर नौकरी हासिल की। ऐसे कितने शिक्षकों पर संबंधित स्कूल या जोन द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई गई यह भी पूछा गया है।
साथ ही गेस्ट शिक्षकों की जिलावार तैनाती का भी ब्यौरा मांगा गया है। संभावना जताई जा रही है कि इन मुद्दों पर शिक्षा निदेशालय के अधिकारी विशेष रूप से चर्चा करेंगे। इस दौरान सभी जिलों में तैनात उप शिक्षा निदेशक और उनके वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा ऐसे शिक्षक जो कि नियम के विरुद्ध जाकर लंबे समय से अनुपस्थित हैं या रहे उनके बारे में भी विस्तार से बातचीत की जाएगी कि ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध अभी तक क्या अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि गत 25 फरवरी के अंक में पंजाब केसरी ने तुगलकाबाद विस्तार के सरकारी स्कूल में फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर गेस्ट टीचर के नौकरी करने का मामला प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया है।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।