गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला द्वारका इलाका, दो की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला द्वारका इलाका, दो की मौत

द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के नीचे रविवार दोपहर मंजीत महाल और नंदू गैंग के बीच गैंगवार में ताबड़तोड़

दक्षिणी दिल्ली : द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के नीचे रविवार दोपहर मंजीत महाल और नंदू गैंग के बीच गैंगवार में ताबड़तोड़ गोलियां चली। इस वारदात में दो बदमाशों की मौत हो गई, जबकि एक बदमाश घायल हो गया है। हालांकि, वह अपने एक अन्य सहयोगी के साथ मौके से फरार होने में सफल रहा। मृतक बदमाशों की पहचान प्रवीण गहलौत और विकास दलाल के तौर पर हुई है। वारदात की सूचना मिलने पर जिला पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रवीण गहलौत और विकास दलाल को मृत घोषित कर दिया।

विकास दलाल ने प्रवीण को काफी नजदीक से गोलियां मारी थी। वहीं, पीसीआर में तैनात सिपाही गणेश ने मुठभेड़ में विकास दलाल को मार गिराया। पुलिस इस मामले में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश कर रही है। शुरुआत में पुलिस इस मामले को गैंगवार मान कर चल रही है। पश्चिमी रेंज के संयुक्त आयुक्त मधुप तिवारी ने बताया कि द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के नीचे स्वीफ्ट कार चालक ने आगे चल रही रिट्ज कार को ओवरटेक कर रोकी ली। रिट्ज कार में सवार प्रवीण गहलौत जब तक कुछ समझ पाता। विकास दलाल ने उसकी कार के अगले शीशे पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।

पर जब विकास को लगा कि प्रवीण गहलौत को गोली नहीं लगी है तो उसने दरवाजा खोलकर उस पर कई राउंड गोलियां चलाई। इसी बीच सड़क की दूसरी ओर पीसीआर वैन में तैनात सिपाही गणेश को गोलियों के चलने की आवाज सुनाई दी। मधुप तिवारी ने बताया कि सतर्कता दिखाते हुए गणेश डिवाइडर फांद कर दूसरी ओर आए और बदमाश को सरेंडर करने को कहा। पर विकास ने गणेश की ओर भी गोलियां चलानी शुरू कर दी। उन्होंने जवाबी कार्रवाई में तीन गोलियां चलाई, जिसमें से एक गोली विकास को जा लगी। इस मुठभेड़ में एक अन्य बदमाश को भी गोली जा लगी।

उसके बाद वह एक अन्य साथी के साथ फरार हो गया। मुठभेड़ की जानकारी 3:51 बजे पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों घायलों को अलग-अलग अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल इस मामले की जांच-पड़ताल चल रही है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं, पीसीआर के उपायुक्त दीपक पुरोहित ने कहा है कि पीसीआर वैन में तैनात सिपाही गणेश को सम्मानित किया जाएगा।

ऐसे शुरू हुई रंजिश
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गैंगस्टर मंजीत महाल के गुर्गों ने वर्ष 2015 दिसंबर में गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के बहनोई सुनील उर्फ डॉक्टर का की हत्या कर दी थी। नंदू का बड़ा भाई ज्योति बाबा भी कुख्यात गैंगस्टर है। बहनोई की मौत का बदला लेने के लिए कपिल ने मंजीत महाल के साथी नफे सिंह मंत्री के घर हमला कर उसी रात उसके पिता का मर्डर कर दिया था। उसके बाद कपिल ने सुनील उर्फ डॉक्टर के मर्डर के वक्त मौजूद रहे नफे सिंह मंत्री के साथी धर्मेंद्र के पिता और भाई की हत्याएं कर दी थीं। तभी से दोनों गैंगस्टर एक दूसरे पर लगातार हमले करते आ रहे हैं। रविवार दोपहर हुई गोलीबारी भी इसी रंजिश का नतीजा है।

करीब छह वर्ष में हुआ विकास की बदमाशी का अंत
बीच सड़क पर सिपाही गणेश की गोलियों का शिकार बना कुख्यात विकास दलाल एक शातिर बदमाश था। करीब साढ़े छह वर्ष पूर्व उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उसने दिल्ली और हरियाणा में एक के बाद एक कई वारदात को अंजाम दिया था। अब काफी समय से वह मंजीत के लिए काम कर रहा था।

हेलमेट पहनकर मारी गोली… दिनदहाड़े वारदात में चश्मदीद ने बताया कि बदमाश एक कार से हेलमेट पहनकर निकले और दूसरे कार सवार को सामने से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद बदमाश आराम से हेलमेट खोलकर कार में रखी और कार को चालू कर दिया। उत्तम नगर-नजफगढ़ मुख्य मार्ग पर ​इस दौरान ट्रैफिक थम गया। मौके पर सभी लोगों की धड़कने भी रुक गई और आंखे फटी की फटी रह गई। दिल दहलाने वाली इस घटना को जिसने भी देखा वह दहशत में है। इस वारदात की एक वीडियो भी जारी हुई है जिसमें बदमाश हेलमेट पहने हुए हैं।

दिल्ली के द्वारका में लड़की को बनाया हवस का शिकार, दो आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।