Fire In Vande Bharat Train: भोपाल से दिल्ली आ रही वंदे भारत ट्रैन में लगी आग, मची भगदड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Fire in Vande Bharat Train: भोपाल से दिल्ली आ रही वंदे भारत ट्रैन में लगी आग, मची भगदड़

मध्य प्रदेश में भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन के एक कोच में आग लगने की

मध्य प्रदेश में भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन के एक कोच में आग लगने की खबर सामने आई है. आज सुबह हजरत निजामुद्दीन जाने वाली वंदे भारत ट्रेन जैसे ही रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना हुई, बीना स्टेशन के पास उसके K-C-14 कोच में आग लग गई. इस कोच में करीब 36 यात्री सवार थे, जिन्हें सुबह 7 बजे कुरवाई कैथोरा में ट्रेन रोकनी पड़ी। नीचे लाया गया हादसा कोच की बैटरी में आग लगने के कारण हुआ। 
एक्सप्रेस के एक कोच के बैटरी बॉक्स में आग लगने की सूचना मिली थी
भारतीय रेलवे ने कहा कि कुरवाई केथोरा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच के बैटरी बॉक्स में आग लगने की सूचना मिली थी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। आग सिर्फ बैटरी बॉक्स तक ही सीमित थी और आग बुझाने के बाद इलेक्ट्रिकल आइसोलेशन किया जा रहा है और जल्द ही ट्रेन रवाना हो जाएगी. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर 20171 वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 05:40 बजे रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना होगी. हुई. सुबह करीब 7.10 बजे बीना से पहले कुरवाई कैथोरा स्टेशन के पास ट्रेन के सी 14 कोच के नीचे से अचानक धुआं निकला और आग लग गई। आग देखकर ट्रेन रोक दी गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।