नई दिल्ली : रविवार शाम उत्तरी बाहरी दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग। आग तीन मंजिला फैक्ट्री के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी। दमकल की गाड़ियों ने वक्त रहते आग को काबू पा लिया।
फिलहाल आग कंट्रोल में है। रविवार के दिन फैक्ट्री की छुट्टी थी इसलिए गनीमत रही कि कोई जान का नुकसान नहीं हुआ लेकिन माल का काफी नुकसान हुआ है जिसमें बेसमेंट में प्लास्टिक दाना और ग्राउंड फ्लोर पर प्लास्टिक के जूते बनाने का काम था । प्लास्टिक होने की वजह से आग बहुत जल्दी ही बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर फैल गई और कुछ भी नहीं बचा। यहां पर लगी महंगी मशीनें और सामान जलकर खाक हो गया, साथ ही पूरी बिल्डिंग भी जर्जर हो गई है जो कॉलेप्स भी हो सकती है ।
आग किस कारण लगी है जांच का विषय है । प्रशासन का कहना है कि आग बुझाने के बाद ही इस बात की जांच करेंगे कि आग किस वजह से लगी और फायर सेफ्टी के नियमों का पालन किया गया था या नहीं फिलहाल आग कंट्रोल में है।