आग का तांडव : 250 दुकानें खाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आग का तांडव : 250 दुकानें खाक

नंद नगरी इलाके में शनिवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब​ थाने के पास बनी सब्जी

पूर्वी दिल्ली : नंद नगरी इलाके में शनिवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब​ थाने के पास बनी सब्जी मंडी में अचानक भीषण आग लग गई। आग की भयावकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वहां की 250 अस्थाई दुकानें जलकर खाक हो गईं। हादसे की सूचना मिलने के बाद दमकल की दस गाड़ियां व पुलिस मौके पर पहुंची। करीब सवा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। 
हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि उन दुकानों पर बैठने वाली महिलाओं का आग से हुए नुकसान के कारण रो-रोकर बुरा हाल है। शुरुआती जांच के बाद आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, नंद नगरी थाने के पास सब्जी मंडी है। यहां मंडी में छोटी-बड़ी करीब 250 अस्थाई दुकानें है। शनिवार देर रात करीब 2ः55 बजे वहां आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। सुबह करीब 4ः10 बजे आग पर काबू पाया गया। 
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दुकानों को तिरपाल व टिन शेड डालकर बनाया गया था। दुकानों में रखी सब्जी व अन्य सामान जलकर खाक हो गया। हादसे के समय मंडी में कोई मौजूद नहीं था। जो लोग आसपास सो रहे थे, वह आग लगते ही घटना स्थल से दूर हट गए। इधर पुलिस ने आग के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। आग से मंडी से सटे सरकारी स्कूल की खिड़कियां भी जल गईं।
नंद नगरी सब्जी मंडी में आग की घटना का पता चलते ही पीड़ित दुकानदारों का दर्द जानने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचकर तिवारी ने पूरे मामले की जानकारी ली और दुकानदारों का दर्द बांटने की कोशिश की। इस दौरान अपना दर्द बयां करते-करते कई दुकानदारों की आंखों में आंसू आ गए। यह देखकर मनोज तिवारी भी कुछ देर के लिए भावुक हो गए। 
तिवारी ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह सरकार और प्रशासन से पूरे मामले की जांच कराएंगे। उन्होंने दिल्ली सरकार से मांग की कि दुकानें जलने के बाद रोज कमाने खाने वाले इन सब्जी विक्रेताओं की रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है इसलिए उन्हें तुरंत एक-एक लाख अंतरिम सहायता दी जाए। यहीं नहीं दुकानदारों की दुकानें भी बनवाई जाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।