मसूरी : पिक्चर पैलेस लंढौर अपर मालरोड के समीप एक होटल में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गयी। जिस पर स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया । वहीं अग्नि शमन विभाग को सूचना दी जिस पर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। होटल के चार कमरे बुरी तरह जल गये व उसके रखा सारा सामान जल गया व लाखों का नुकसान हो गया।
पिक्चर पैलेस लंढौर अपर मालरोड स्थित होटल द लंदन हाउस में दोपहर अचानक लोगों ने धुंआ उठता देखा और देखते ही देखते होटल की पहली मंजिल से घने काले धुएं के बादल उठने लगे जिस पर आस पास के लोगो ने कहा कि आग लग गई व सभी उन कमरों की तरफ दौड़ पडे़ । इस बीच अग्नि शमन विभाग व पुलिस को सूचना दी गई।
आग लगने से होटल के चार कमरे बुरी तरह जल गये। आग इतनी़ भयानक थी कि अग्नि शमन के दो बड़े व एक छोटे टैंकर ने पानी की बौछार की वहीं स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में पूरी मदद की। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। होटल के स्वामी इद्रजीत सिंह एवं उनके पुत्र बन्नी ने बताया कि उनका परिवार भी होटल में ही रहता है जब लोगों ने बताया कि पहली मंजिल पर धुआं आ रहा है तो आग लगने की जानकारी मिली।
उन्होंने बताया कि उसके बाद तत्काल फायर सर्विस को फोन किया गया। आग इतनी भयानक थी कि पास कोई जा नहीं पा रहा था। उन्होंने कहा कि होटल की उपरी मंजिल के चार कमरे पूरी तहर जल कर राख हो गये व कमरे मे रखा सारा सामान भी जल गया जिसमें लाखों को नुकसान हो गया है।
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन शार्ट सर्किट ही कारण हो सकता है । स्थानीय पड़ोस के दुकानदार के लड़कों कमाल व जमाल ने आग बुझाने में काफी सहयोग किया। आग पर शीघ्र काबू न पाया जाता तो और नुकसान हो सकता था क्यों कि इस होटल के साथ ही दर्पण होटल है और दुकाने व रिहायश है उनके बिजली के तार काटे गये ताकि आग उनकी ओर न बढ़ सके।
इस संबंध में कोतवाल भावना कैंथोला ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली तत्काल फायर व पुलिस मौके पर पहुंची व आग बुझाने में लग गई। आग लगने केे कारण का पता जांच के बाद लगेगा लेकिन प्रथम दृष्टा शार्ट सर्किट लग रहा है। उन्होंने बताया कि अगर होटल में कमरे लगे होते तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।