नोएडा विशेष आर्थिक क्षेत्र (एनएसईजेड) में स्थित एक निजी कारखाने में सोमवार को दोपहर बाद भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्लास्टिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी से काला धुआँ निकलते देखा गया। अधिकारियों ने कहा कि आग अपराह्न करीब सवा तीन बजे लगी।
उन्होंने बताया कि तकरीबन एक दर्जन दमकलों को घटनास्थल पर भेजा गया। दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि वाणिज्यिक केन्द्र में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। फेज 2 के थाना प्रभारी फरमूद अली पुंडीर ने बताया कि अभी तक जानमाल के किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। आग बुझाने का अभियान जारी है। अतिरिक्त जानकारियों की प्रतीक्षा की जा रही है।