दिल्ली में मंगलवार को अलग-अलग इलाकों में आग लगने की दो घटनाएं सामने आई हैं। पहला मामला बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में, जबकि आग लगने का दूसरा मामला विकास भवन इमारत में घटा। बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में आग की चपेट में आने से पॉपकॉर्न-चिप्स फैक्टरी में काफी नुकसान होने का अनुमान है।
पुलिस के अनुसार, बवाना स्थित पॉपकॉर्न फैक्टरी में आग दोपहर करीब दो बजे लगी थी। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंच गईं। तीन-चार घंटे की कड़ी कोशिश के बाद दिल्ली दमकल सेवा के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दिल्ली दमकल सेवा नियंत्रण कक्ष के मुताबिक, आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। जिस फैक्टरी में आग लगी थी, उसमें पॉपकॉर्न, कुरकुरे और चिप्स बनाने का काम होता है।
दमकल विभाग के अनुसार, आग की दूसरी घटना विकास भवन में शाम के वक्त घटी। यहां आग लगने की खबर मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।