AIIMS में आग मामले में हौज खास पुलिस स्‍टेशन में FIR दर्ज, फॉरेंसिक टीम आज देगी रिपोर्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

AIIMS में आग मामले में हौज खास पुलिस स्‍टेशन में FIR दर्ज, फॉरेंसिक टीम आज देगी रिपोर्ट

राजधानी दिल्ली के प्रमुख अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था में शनिवार की शाम को आग लग गई थी। जिसके

राजधानी दिल्ली के प्रमुख अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था (एम्स) में शनिवार की शाम को आग लग गई थी। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की हैं। वहीं, मामले की जांच कर रही फॉरेंसिक टीम आज पुलिस को रिपोर्ट देगी। सभी लोग इस बात से हैरान हैं कि इतने महत्वपूर्ण संस्थान में आग कैसे लगी. इसको लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच एम्स प्रशासन ने हौज खास पुलिस स्‍टेशन में आईपीसी की 336, 436, 285 धाराओं में अज्ञात लोगों के खिलाफ एआईआर दर्ज कराई  हैं। 
बताया जा रहा हैं कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। बता दें कि आग  एम्स के टीचिंग ब्लॉक में पहले और दूसरे फ्लोर पर लगी थी, जिसके बाद धीरे-धीरे आग की लपटें पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई थी।  मौके पर पहुंची दमकल की 34 गाड़ि‍यों ने काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया था। लेकिन उसके बाद भी लगातार धुआं उठ रहा था।  वहीं, पांचवीं मंजिल पर एसी का कंप्रेसर फटने की वजह फिर से आग लग गई थी। 
1566115160 aiims hospital

कांच की खिड़कियों की वजह से दमकल कर्मियों को आग बुझाने में परेशानी हुई। दमकल अधिकारियों के अनुसार, जिस ब्लॉक में आग लगी थी वहां डाक्टरों के कमरे और रिसर्च लैब इत्यादि थे। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं और सभी मरीज सुरक्ष‍ित हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन इस पूरे मामले पर करीब से नज़र बनाए हुए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।