कांग्रेसियों में मारपीट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेसियों में मारपीट

कांग्रेस नेता राजेंद्र शाह और कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष के साथ आये कांग्रेसी नेताओं की बीच जबरदस्त

देहरादून : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय एक बार फिर रणक्षेत्र में तब्दील होता दिखा। कांग्रेस नेता राजेंद्र शाह और कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष के साथ आये कांग्रेसी नेताओं की बीच जबरदस्त गाली गलौच और हाथापाई हुई। किसी तरह कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने हंगामे को शांत करवाया, कल भी निकाय चुनाव में टिकट आवंटन को लेकर राजेंद्र शाह हंगामा कर चुके हैं। गौर हो कि भाजपा के टिकट बंटवारे के बाद अब कांग्रेस में कोहराम जारी है। निकाय चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस में नेताओं की नाराजगी का सिलसिला शुरू हो गया है। नाराज कार्यकर्ता लगातार अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं। टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मुख्य समन्वयक राजेन्द्र शाह को कड़ी आपत्ति है।

राजेंद्र शाह का आरोप है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं की अनदेखी हो रही है और पार्टी के कई विधायक अपने रिश्तेदारों और समर्थकों को ही टिकट दिला रहे हैं। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता त्रिलोक सिंह सजवाण ने रायपुर से विधायक प्रत्याशी रहे प्रभुलाल बहुगुणा पर पक्षपात का आरोप लगाया है और कहा है कि जो पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता रहे उनको दरकिनार किया जा रहा है और जो सिर्फ विधायक के प्रत्याशी रहे उन पर ही भरोसा किया जा रहा है, ऐसे में समर्पित कार्यकर्ताओ का मनोबल कमजोर होगा। बता दें कि निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने मेयर, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।

रविवार को जारी पहली सूची में 84 निकायों में से 79 निकायों के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल को नगर निगम देहरादून में मेयर पद का प्रत्याशी बनाया गया है। ऋषिकेश नगर निगम के लिये लक्ष्मी सजवाण, हरिद्वार में अनिता शर्मा, कोटद्वार में हेमलता नेगी, हल्द्वानी में सुमित हृदयेश और काशीपुर में मुक्ता सिंह को कांग्रेस ने मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है। अभी रुद्रपुर नगर निगम के अलावा नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष पदों की दो-दो सीटों पर प्रत्याशी के नाम का एलान नहीं किया गया है।

दो निगमों समेत 20 निकायों में बसपा के प्रत्याशी घोषित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।