दिल्ली के केशवपुरम में सोमवार को जूता-चप्पल की सोल बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दो मंजिला इमारत की छत पर टिनशेड के बने अस्थायी गोदाम में शुरू हुई आग देखते ही देखते भूतल तक फैल गई। आग लगते ही वहां अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद कर्मचारियों को तुरंत फैक्ट्री से सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद दमकल के 12 वाहनों को मौके पर भेजा गया। फैलती आग को देखते हुए दस और दमकल वाहनों को मौके पर बुलाया गया। दमकल की हाइड्रोलिक क्रेन भी मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने क्रेन और दूसरी फैक्टरी की छत से आग बुझाने में जुट गए। करीब पांच घंटे की मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया गया। वहीं दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग से किसी को नुकसान नहीं हुआ है।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग – पुलिस
वहीं पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है । साथ ही आग लगने के कारणों और इससे हुए नुकसान का आकलन भी किया है। शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जता रही है। सोमवार दोपहर करीब 12:25 बजे लारेंस रोड औद्योगिक क्षेत्र के सी ब्लॉक में स्थित जूते चप्पल बनाने की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिली थी। जिसके बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया।