फरीदाबाद में अलग-अलग इलाकों की सड़कों किनारे किए गए कब्जों के खिलाफ शुक्रवार को कार्रवाई की गई।बता दें इस दौरान पुलिस प्रशासन और नगर निगम ने संयुक्त रूप से सड़कों पर यातायात में बाधक बन रहे कब्जों पर बुलडोजर चला दिया। 22 प्रमुख स्थानों पर एक हजार से अधिक कब्जों को हटाया गया।
आपको बता दें कि तोड़फोड़ का विरोध कर रहे दुकानदारों को पुलिस बल तैनात होने पर पीछे हटना पड़ा। अतिक्रमण हटाओ दस्ता जब भारी पुलिस बल के साथ एनएच-1 बाजार में पहुंचा तो दुकानों के सामने अवैध तरीके से रेहड़ी-पटरी लगाने वाले दुकानदारों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ दुकानदार और रेहड़ी-पटरी वाले सड़क पर धरना देने बैठ गए।
सडीओ सुमेर सिंह बतौर डयूटी मैजिस्ट्रेट मौजूद रहे
पुराना फरीदाबाद चौक और सेक्टर-15 बाजार में कार्रवाई की। इन इलाकों में तीन थानों का पुलिस बल और नगर निगम के एसडीओ अमित चौधरी बतौर डयूटी मैजिस्ट्रेट मौजूद रहे। एनएच एक, पांच, चार-पांच चौक और डबुआ सब्जी मंडी की सड़क पर अतिक्रमण हटाया गया। यहां नगर निगम के एसडीओ सुरेंद्र हुड्डा बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट मौजूद रहे। जबकि बल्लभगढ़ में प्रमुख चौक, बस अड़्डे के सामने, पुराना पंचायत भवन, मुख्य बाजार की तरफ, आंबेडकर चौक के आसपास अतिक्रमण हटाया। यहां नगर निगम के एसडीओ सुमेर सिंह बतौर डयूटी मैजिस्ट्रेट मौजूद रहे।
भारी पुलिस बल के सामने किसी की एक नहीं चली
दरअसल, तोड़फोड़ दस्ता जैसे ही एनएच-एक बाजार में पहुंचा तो दुकानदारों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। बाजार में दुकानों के सामने सड़कों के किनारे अस्थाई शैड या तिरपाल या अन्य तरीकों से किए गए अतिक्रमण को हटाना शुरू किया तो दुकानदार सड़क के बीच धरने पर बैठ गए और कार्रवाई रोकने की मांग करने लगे। एनएच-पांच में कुछ महिलाओं ने तो एनएच-एक में कुछ व्यापारियों ने तोड़फोड़ का विरोध किया। लेकिन भारी पुलिस बल के सामने किसी की एक नहीं चली।