पश्चिमी दिल्ली, (पंजाब केसरी): दिल्ली में के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में 15 वर्षीय किशोरी के साथ फैक्ट्री मालिक व उसके दोस्तों द्वारा गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि फैक्ट्री मालिक ने पीड़ित किशोरी को रात में काम करवाने के बहाने रोक लिया था। लेकिन रात में उसे बहाने से नशीला पदार्थ पिलाकर दो अन्य फैक्ट्री कर्मचारियों संग मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। गैंगरेप के बाद एक आरोपी ने पीड़िता को बाइक से उसके घर के बाहर छोड़ दिया और फरार हो गया। घटना के बाद डरी-सहमी पीड़िता ने शुक्रवार को घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में दी। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर गैंगरेप व पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। साथ ही शिकायत के तीन घंटे के भीतर ही फैक्ट्री मालिक समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसकी पुष्टि डीसीपी आउटर-नॉर्थ बृजेन्द्र यादव ने करते हुए आरोपी की पहचान टिकरी कैंप निवासी नरेंद्र, नरेला निवासी मोहित और परविंदर के रूप में की है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गैंगरेप की यह घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि गत 6 मई की सुबह नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक फैक्ट्री मालिक व उसके दो कर्मचारियों ने एक 15 वर्षीय किशोरी को नशीला पदार्थ पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया है। पीड़िता के बयान के मुताबिक, वह अपनी मां के साथ डीएसआईआईडीसी नरेला में एक चप्पल का सोल बनाने वाली फैक्ट्री में काम करती है। घटना गत 4 मई की रात की है, जब फैक्ट्री मालिक ने उसे काम के बहाने फैक्ट्री में ही रोक लिया। आरोप है कि रात के समय आरोपी फैक्ट्री मालिक व दो अन्य कर्मचारी ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोशी की हालत में बारी-बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। रेप के बाद उसे बाइक से घर भी छोड़ दिया। डर की वजह से पीड़िता ने घर में कुछ देर तक किसी को नहीं बताया। लेकिन शुक्रवार को उसने अपनी मां को पूरी आपबीती बता दी। जिसके बाद घटना की शिकायत पुलिस से की गई।
तीन घंटे के भीतर आरोपियों पुलिस ने दबोचा…
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में पीड़िता द्वारा शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने उसकी काउंसलिंग व मेडिकल कराया। मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट व गैंगरेप की धारा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। करीब तीन घंटे की छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को एक के बाद एक गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। इन आरोपियों में मुख्य आरोपी नरेंद्र उक्त चप्पल का सोल बनाने वाली फैक्ट्री का मालिक है। वह शादीशुदा है और तीन बच्चे भी हैं।