राष्ट्रपति चुनाव : राजग उम्मीदवार की जीत की उम्मीदें हुई ज्यादा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राष्ट्रपति चुनाव : राजग उम्मीदवार की जीत की उम्मीदें हुई ज्यादा

NULL

नई दिल्ली : हाल में हुए विधानसभा चुनावों में BJP को मिली जीत से राष्ट्रपति के चुनाव में राजग उम्मीदवार के जीतने की उम्मीद ज्यादा हो गई है।

इस साल फरवरी-मार्च में 5 राज्यों यूपी , गोवा, उत्तराखंड, पंजाब तथा मणिपुर में चुनाव हुए थे जहां राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 1 लाख 3 हजार 756 मत हैं। राष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचन मंडल या इलेक्टोरल कॉलेज करता है।

इसमें संसद के दोनों सदनों तथा राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं। सांसदों के वोट का मूल्य निश्चित है मगर विधायकों के वोट का मूल्य अलग-अलग राज्यों की जनसंख्या पर निर्भर करता है। देश में सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य यूपी के वोट का मूल्य सबसे अधिक है जबकि पूर्वोत्तर के वोट का मूल्य कम है।

वर्तमान में निर्वाचन मंडल में अभी 776 सांसद हैं और 4120 विधायक हैं। निर्वाचक मंडल के कुल मतों की संख्या 1098,882 वोट हैं। राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए 5,49,442 वोट चाहिए।

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल इस वर्ष जुलाई में समाप्त हो रहा है इसलिए नये राष्ट्रपति का चुनाव इससे पहले होना है।

राजग के 410 सांसद तथा 1691 विधायक हैं और उनके कुल वोट 5,32,019 हैं। इसका मतलब है सत्तारूढ दल को राष्ट्रपति के अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए 17,422 मतों की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।