मतदाता जागरूकता वाली मशीनों से एक्जिट पोल संभव ही नही : सुब्रत साहू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मतदाता जागरूकता वाली मशीनों से एक्जिट पोल संभव ही नही : सुब्रत साहू

डमी प्रत्याशी के नाम का उपयोग किया जाता है, न कि वास्तविक प्रत्याशी या पार्टी का नाम। इसलिए

छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने स्पष्ट किया है कि मतदाता जागरूकता के लिए उपयोग में लाई जाने वाली प्रादर्श ईवीएम और वीवीपैट मशीनों से किसी भी परिस्थिति में एक्जिट पोल जैसी स्थिति संभव ही नहीं है। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए उपयोग में लाई जाने वाली सभी मशीनें केवल मतदाता जागरूकता के लिए हैं। इनमें डमी प्रत्याशी के नाम का उपयोग किया जाता है, न कि वास्तविक प्रत्याशी या पार्टी का नाम। इसलिए यह भ्रम है कि ऐसी मशीनों से एक्जिट पोल किया जा सकता है।

सुब्रत साहू ने बताया कि प्रशिक्षण और मतदान के लिए उपयोग में लाई जाने वाली मशीनों की सीरीज भी अलग है और इस कार्य में उपयोग में लाई जाने वाली मशीन राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों की मौजूदगी में ही एफएलसी (फस्र्ट लेवल चेकिंग) के बाद ही उपयोग में लाई जा सकती है। उन्होंने राजधानी रायपुर स्थित अपने कार्यालय में सरगुजा और कोरिया जिलों से प्राप्त शिकायतों को तत्काल संज्ञान में लेकर दोनों जिलों के कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारियों से रिपोर्ट ली। सुब्रत साहू ने बताया कि कोई भी प्रशिक्षक ईवीएम-वीवीपैट मशीन को अपने घर में नहीं रख सकता है। प्रदर्शन के बाद मशीन तहसील कार्यालय के भंडार कक्ष या कोषालय में रखा जा रहा है।

मशीन के प्रदर्शन के पहले और उसके बाद ऐसी मशीनों की ढुलाई का लॉगबुक भी संधारित किया जा रहा है। जिले में किसी भी प्रकार के ईवीएम-वीवीपैट मशीनों की जब्ती पुलिस द्वारा नहीं की गई है और प्राप्त शिकायत में जिस घटना का जिक्र किया गया था, वह लगभग एक सप्ताह पुरानी थी। शिकायत आज मिली और जांच के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो गई। उन्होंने बताया कि पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ छत्तीसगढ़ राज्य के प्रत्येक जिले में मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। इन मशीनों को एफएलसी अर्थात फस्र्ट लेवल चेकिंग के बाद अलग किया जाता है,

ताकि इनका मतदान के लिए उपयोग में आने वाली मशीनों के साथ मिश्रण न हो सके। साहू ने कहा कि अगर किसी परिस्थितिवश उनका उपयोग मतदान प्रक्रिया में लिया भी जाना है तो उनका एफएलसी और कैंडिडेट सेटिंग राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष पूर्ण प्रक्रिया अपनाते हुए संपादित की जाती है। इस प्रक्रिया में भी पूरी पारदर्शिता अपनाई जाती है। इसी के अंतर्गत जितनी मशीनों का प्रदर्शन के लिए उपयोग किया जा रहा है, उनकी संख्या एक हजार 348 है।

वर्तमान में राज्य में 23 हजार 632 मतदान केंद्रों में से अब तक 12 हजार 300 मतदान केंद्रों में मशीनों का प्रदर्शन किया जा चुका है। लगभग 15 लाख लोग गांव और शहर में इसे देख चुके हैं। उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि इन मशीनों का उपयोग प्रदर्शन के बाद निर्धारित स्थानों पर पूरी सुरक्षा के साथ रखे जाने के निर्देश हैं। भारत निर्वाचन आयोग के इन निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। इन निर्देशों के परिपालन में यदि कोई कोताही बरती जाती है तो किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।