आबकारी नीति घोटाला : डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस की CBI ने नहीं की पुष्टि - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आबकारी नीति घोटाला : डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस की CBI ने नहीं की पुष्टि

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति घोटाले में लुक आउट नोटिस जारी किए जाने को लेकर

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति घोटाले में लुक आउट नोटिस जारी किए जाने को लेकर रविवार को सियासी घमासान शुरू हो गया। लेकिन इस मुद्दे पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।सीबीआई ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और 13 अन्य के खिलाफ लुक आउट नोटिस (एलओसी) जारी किया गया है या नहीं।
 सिसोदिया के मामले में ऐसी कोई जानकारी 
संपर्क करने पर, संबंधित अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।सूत्रों ने बताया कि जब भी कोई लोक सेवक अधिकारी विदेश जाता है तो उसे संबंधित मंत्रालय से अनुमति लेनी पड़ती है।सूत्र ने कहा, अगर हमें लगता है कि वह विदेश जाने वाले हैं, तो इसे हम अपनी रिपोर्ट में शामिल करते हैं और विदेश जाने से रोकते हैं। लेकिन सिसोदिया के मामले में हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है।
1661075323 manish sisodiya
 नियमों का उल्लंघन कर नीतिगत नियम बनाए
सीबीआई ने दिल्ली आबकारी पुलिस मामले में अपनी एफआईआर में सिसोदिया को आरोपी नंबर वन बनाया है। सीबीआई ने एफआईआर आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और 477-ए (खातों का जालसाजी) के तहत दर्ज की है।सिसोदिया पर आरोप है कि शराब कारोबारियों को कथित तौर पर 30 करोड़ रुपये की छूट दी गई। लाइसेंस धारकों को उनकी इच्छा के अनुसार विस्तार दिया गया। आबकारी नियमों का उल्लंघन कर नीतिगत नियम बनाए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।