भूतपूर्व सैनिकों ने लिया गांव की स्वच्छता का संकल्प - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भूतपूर्व सैनिकों ने लिया गांव की स्वच्छता का संकल्प

भूतपूर्व सैनिकों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव की साफ-सफाई की। मालूम हो भूतपूर्व सैनिकों ने सौंसा गॉंव

ग्वालियर : स्वच्छपूर्णा अभियान अन्तर्गत चल रहे स्वच्छता पखवाड़े में जनपद पंचायत मुरार की ग्राम पंचायत सौंसा में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा स्वच्छता की सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला पंचायत श्रीमती मनीषा भुजबल सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में भूतपूर्व सैनिकों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव की साफ-सफाई की। मालूम हो भूतपूर्व सैनिकों ने सौंसा गॉंव को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया है।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव ने कहा कि विद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने तथा शिक्षकों को विद्यार्थिये की अभियान में भागीदारी सुनिश्चित की जाना चाहिये। बच्चे देश का भविष्य हैं इसके लिये उन्हें जागरूक करना जरूरी है। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा द्वारा भूतपूर्व सैनिकों प्रारम्भ किये जा रहे एक एक गांव स्वच्छता माॅडल के रूप में विकसित करने की बात कही। उन्होंने कहा जिस तरह फौज में सैनिकों द्वारा अनुशासन रखते हुये अपने परिसर की साफ सफाई रखी जाती है। वह हम सबके लिए अनुकरणीय है। स्वच्छता के साथ ही ग्राम के सर्वागीण विकास में सभी ग्रामवासियों का सहयोग आवश्यक है।

कार्यक्रम में सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी रिटायर्ड कर्नल, श्री पलवाल, रिटायर्ड सूबेदार, मेजर श्री भरत सिंह भदौरिया, वार्ड क्रमांक 60 के पार्षद श्री बी.एल. धाकड़ अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डॉ. विजय दुबे, परियोजना अधिकारी (स्वच्छ भारत मिशन) श्री जयसिंह नरवरिया, सी.ई.ओ. जनपद पंचायत मुरार श्री राजीव मिश्रा, सहित अनेक संख्या में भूतपूर्व सैनिक, ग्राम पंचायत सरपंच व ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान परियोजना अधिकारी श्री जय सिंह नरवरिया द्वारा अस्वच्छ वातावरण में होने वाली बीमारियों एवं स्वच्छता से होने वाले फायदे बताए।

साथ ही ठोस एवं तरल अपशिष्ट, कचरा प्रबन्धन से जैविक खाद उत्पादित कर कृषि भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाते हुये अच्छी फसल की पैदावार करने पर समझाईश दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जनों के सहयोग से ही इस अभियान की सफलता है। अतः प्रत्येक ग्रामवासी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर विद्यालय परिसर की सफाई की गई। साथ ही सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन रिटायर्ड सूबेदार मेजर श्री भरत सिंह भदौरिया द्वारा किया गया तथा आभार पार्षद श्री बी.एल. धाकड़ ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।