पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की तबियत में आया सुधार, बॉलीवुड सितारों ने भी मांगी उनकी अच्छी सेहत की कामना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की तबियत में आया सुधार, बॉलीवुड सितारों ने भी मांगी उनकी अच्छी सेहत की कामना

पूर्व कप्तान कपिल देव ने अपनी सेहत के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि वह अब

दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने अपनी सेहत के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि वह अब स्वस्थ हो रहे हैं। भारत को पहली बार अपनी कप्तानी में 1983 में विश्व विजेता बनाने वाले कपिल को दिल का दौरा पड़ा था और उनकी राजधानी के एक अस्पताल में एंजियोप्लास्टी सर्जरी हुई थी। 
बता दें कि कपिल देव को शुक्रवार देर रात सीने में दर्द हुआ था जिसके बाद वह रात 1 बजे ओखला स्थित फोर्टिस अस्पताल पहुंचे थे। फोर्टिस अस्पताल की तरफ से जारी बयान में बताया गया था कि कपिल सीने में दर्द की शिकायत के साथ अस्पताल पहुंचे। 62 वर्षीय कपिल की जांच की गयी और कार्डियोलॉजी विभाग के निदेशक अतुल माथुर ने रात में ही कपिल की एंजियोप्लास्टी सर्जरी की।
पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने ट्वीट कर कहा कि आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं आप सभी का मेरी सेहत के लिए प्रार्थना करने के लिए आभारी हूं। मैं अब स्वस्थ हो रहा हूं। बता दें कि क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर, भारतीय कप्तान विराट कोहली, पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, कांग्रेस नेता शशि थरूर, पूर्व क्रिकेटर इऱफान पठान, कमेंटेटर हर्षा भोगले, आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन तथा उनके असंख्यक प्रशंसकों ने कपिल के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की थी।
1603522692 kapil

बॉलीवुड सितारों ने भी की कपिल के लिए प्रार्थना 
पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के लिए बॉलीवुड सितारों ने भी उनके स्वस्थ होने कि प्रार्थना की थी। फिल्म 83 में कपिल देव का रोल प्ले करने वाले रणवीर सिंह ने ट्वीट कर कहा है- इस लेजेंड्री क्रिकेटर में बहुत ताकत और धैर्य है। अपने मेन मैन के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा हूं। शाहरुख खान ने ट्वीट में लिखा है- जल्दी ठीक हो जाइए पाजी। जितनी तेज आप बॉलिंग और बैटिंग करते थे, उतनी ही तेजी से आप ठीक भी हो जाएं। लव यू सर। किंग खान के अलावा रितेश देशमुख, ऋचा चड्ढा, दीपान्निता शर्मा ने भी क्रिकेटर के लिए दुआ मांगी है। ऋचा ने लिखा है- जल्दी ठीक हो जाइए सर। 
1603522541 ss

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।