Nikki Yadav हत्याकांड में हर दिन हो रहे नए खुलासे, जानिए हत्याकांड से जुड़े गहरे राज़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Nikki Yadav हत्याकांड में हर दिन हो रहे नए खुलासे, जानिए हत्याकांड से जुड़े गहरे राज़

निक्की यादव हत्याकांड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है और आए दिन मामले को लेकर नए नए

निक्की यादव हत्याकांड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है और आए दिन मामले को लेकर नए नए ख़ुलासे हो रहे हैं, जहाँ हाल ही में निक्की यादव मर्डर केस से  जुड़े कई ख़ुलासे हुए और इस हत्याकांड के राज कितने गहरे हैं ये जानिए । 
ग्रेटर नोएडा के आर्य समाज मंदिर में निक्की यादव साहिल की शादी हुई थी 
दरअसल निक्की यादव साहिल की लिव-इन पार्टनर नहीं, बल्कि पत्नी थी और दोनों ने साल 2020 में ही ग्रेटर नोएडा के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। इसकी तस्वीर और सर्टिफिकेट आरोपी साहिल के खुलासे के बाद अब पुलिस के हाथ लग चुकी है। वहीं साहिल से पूछताछ में हुए खुलासे से ये भी पता चला है कि उसके परिवारवालों को भी शादी की जानकारी थी, लेकिन वो उसकी शादी से खुश नहीं थे। लगातार उस पर उनकी मर्जी से शादी करने के लिए दबाव बना रहे थे। 
1676791066 images (2)
फैमिली भी थी मर्डर केस में शामिल 
साहिल के हामी भरने के बाद उसकी इंगेजमेंट और शादी नौ और दस फरवरी को तय कर दी गई। इसकी भनक निक्की को लग गई, जिसके बाद से उसने उसे समझाने-डराने और मनाने सब कोशिश कर ली. इसे लेकर उनके बीच झगड़े भी हुए, लेकिन साहिल और उसकी फैमिली को किसी बात का डर नहीं लगा और उन्होंने मिल कर उसकी हत्या की योजना बना डाली। 
वारदात के दौरान अपने पिता और दोस्त के संपर्क में था साहिल 
सहिल ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद निक्की की बॉडी को मितराऊं गांव के ढाबे में फ्रीज में छुपा कर रख दिया, जिसे वो बाद में ठिकाने लगा सके। इस दौरान वो लगातार अपने दोस्तों आशीष, लोकेश, अमर कजिन ब्रदर नवीन और पिता वीरेंद्र के संपर्क में था, जिन्होंने मिल कर साहिल की सहायता की। इस मामले में पुलिस ने साहिल के पिता समेत कुल पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। 
दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली थी 
निक्की यादव और साहिल गहलोत की मुलाकात 2018 में उत्तम नगर कोचिंग क्लास जाने-आने के दौरान हुई। एक ही बस में सफर के दौरान दोस्ती हुई। ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली जो लिव-इन तक गई। इसके बाद 2020 में दोनों गुपचुप तरीके से शादी कर ली। दो साल तक निक्की के साथ रहने के बाद साहिल ने परिवार की मर्जी के मुताबिक कहीं और शादी की तैयारी कर ली.निक्की को साहिल के किसी और से शादी करने की नीयत का पता चल गया। इसके बाद उसने साहिल पर सभी को सच बताने का दबाव बनाना शुरू किया। साहिल सगाई वाले दिन नौ फरवरी को निक्की से मिलने गया और कई घंटे की बहस के बाद साहिल ने डेटा केबल से निक्की का गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके बाद उसके शव को मितराऊं गांव के ढाबे में रखे फ्रीज में बंद कर दिया। फिर 10 फरवरी को उसने दूसरी लड़की से शादी कर ली। 
1676791077 1676478423554 nikki yadav murder case autopsy report
पुलिस पूछताछ में किए साहिल ने कई खुलासे 
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव के अनुसार शाखा के वेस्टर्न रेंज-वन के एसीपी राज कुमार को 10 फरवरी को सूचना मिली थी कि मितराऊं गांव निवासी साहिल गहलोत ने अपनी महिला दोस्ती निक्की यादव की हत्या कर दी। सूचना के बाद एसीपी राज कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर सतीश कुमार की टीम गठित की गई। कड़ी जांच के बाद एसीपी राजकुमार की टीम ने आरोपी साहिल गहलोत को मितराऊं गांव में उसके घर के पास से मंगलवार 14 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार 14 फरवरी को पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार कर निक्की का शव नजफगढ़ के मितराऊं गांव के बाहरी इलाके में स्थित एक ढाबे के फ्रीजर से बरामद किया। पुलिस पूछताछ में साहिल ने निक्की की हत्या की बात कबूली, लेकिन 2020 में शादी करने की बात छुपा गया। 
हरियाणा के झज्जर के खेड़ी खुम्मार गांव में किया गया निक्की का अंतिम संस्कार 
बुधवार 15 फरवरी को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने उस कार को बरामद कर लिया, जिसके अंदर साहिल गहलोत ने कथित तौर पर निक्की यादव की हत्या की थी। पुलिस के मुताबिक साहिल ने कार का इस्तेमाल निक्की के शव को अपने ढाबे तक पहुंचाने के लिए भी किया था। बुधवार को ही साहिल को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। उसी दिन शाम को निक्की का शव उसके पैतृक गांव हरियाणा के झज्जर के खेड़ी खुम्मार पहुंचा। गमगीन माहौल के बीच शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया फिलहाल पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनके खिलाफ आगे की कार्यवाही में पुलिस टीम जुटी हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।