कैश परिवहन करने वाले हर वाहन की होगी जांच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैश परिवहन करने वाले हर वाहन की होगी जांच

जिला प्रशासन व पुलिस के उड़नदस्तों द्वारा वाहनों की सघन जांच की जायेगी। इसलिए कैश परिवहन से संबंधित

ग्वालियर : हर संदेहास्पद लेन-देन की जानकारी तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय और आयकर विभाग को दें। इसमें किसी प्रकार की ढ़िलाई न हो। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक कुमार वर्मा ने विभिन्न बैंकों के समन्वयकों को दिए। उन्होंने कहा कि एटीएम व बैंकों में कैश पहुँचाने वाले वाहन पर कैश परिवहन से संबंधित पुख्ता दस्तावेज रहना चाहिए, अन्यथा अवैध कैश परिवहन मानकर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने निर्देश दिए कि बैंकों से संबंधित कैश का परिवहन करने वाले वाहनों और उस पर तैनात अमले की जानकारी एलडीएम को दें और उनके जरिए जिला निर्वाचन कार्यालय से पहचान-पत्र प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा जिला प्रशासन व पुलिस के उड़नदस्तों द्वारा वाहनों की सघन जांच की जायेगी। इसलिए कैश परिवहन से संबंधित सम्पूर्ण कागजात वाहन पर उपलब्ध रहें।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बैंकों के कैश परिवहन का काम करने वाले वाहन अन्य एजेन्सियों के कैश का परिवहन नहीं कर सकेंगे। कलेक्टर वर्मा ने यह भी निर्देश दिए कि आचार संहिता के दौरान अगर किसी व्यक्ति के खाते में अनायास एक लाख से अधिक लेन-देन अथवा संदेहास्पद लेन-देन होता है तो उसकी जानकारी तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय को दी जाए। ऐसे खाता धारकों की पूरी जानकारी लीड बैंक अधिकारी के माध्यम से देनी होगी।

उन्होंने बैंकर्स को निर्देश दिए कि एनजीओ एवं एसएचजी के खातों में यदि अनायास लेन-देन बढ़ गया हो तो उसकी भी जानकारी दी जाए। बैंकर्स को बताया गया कि विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हर अभ्यर्थी का अलग से खाता खोला जाना है। इसलिए सभी बैंकर्स तत्परता से अभ्यर्थियों के न केवल खाते खोलें बल्कि उन्हें उसी समय चैक बुक भी मुहैया कराएं। कलेक्टर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हर अभ्यर्थी को चुनाव प्रचार पर खर्च करने के लिए 28 लाख रूपए की खर्च की सीमा निर्धारित है।

इसमें से मात्र 20 हजार रूपए ही नगद खर्च किए जा सकते हैं। इसलिए चैक बुक प्रदाय करन अत्यंत जरूरी है। अभ्यर्थी के चुनावी खाते में सभी लेन-देन ऑनलाइन अथवा चैक इत्यादि के माध्यम से होंगे। साथ ही ये लेन-देन चुनाव से संबंधित ही होंगे। बैठक में अपर जिला दण्डाधिकारी श्री संदीप केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर व श्री पंकज पाण्डेय, डबरा की एसडीएम श्रीमती जयति सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र पाण्डेय व लीड बैंक मैनेजर श्री सतीश कुमार श्रीवास्तव सहित विभिन्न बैंकों के समन्वयक व कैश परिवहन से जुड़े वेण्डर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।