दिल्ली देहात के स्कूलों में मिलेगी हर आधुनिक सुविधा : सिसोदिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली देहात के स्कूलों में मिलेगी हर आधुनिक सुविधा : सिसोदिया

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने छुट्टी के दिन रविवार को भी द्वारका समेत दिल्ली देहात के आधा दर्जन

नई दिल्ली : उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने छुट्टी के दिन रविवार को  भी द्वारका समेत दिल्ली देहात के आधा दर्जन से ज्यादा सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ इन स्कूलों में बनवाए जा रहे नए क्लास रूम की प्रगति की रिपोर्ट ली। यह क्लास रूम दिल्ली सरकार द्वारा बनाए जा रहे 13,003 नए क्लास रूम के प्रोजेक्ट का हिस्सा है। सभी क्लास रूम के कार्य युद्धस्तर पर किए जा रहे हैं। छह स्कूलों का दौरा करने के बाद सिसोदिया काम को लेकर सुंतष्ट दिखे। हर स्कूलों में उन्होंने 15 मिनट का समय बिताया। 
हर स्कलों में उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदार के साथ मिले और बातचीत की। उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने सुबह 6:30 बजे अपने आवास से द्वारका सेक्टर-2 स्थित सरकारी स्कूल में बन रहे नए क्लास रूम के निरीक्षण के लिए निकले। इस दौरान उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल एसके सिंह से बातचीत कर प्रगति की रिपोर्ट ली। इसके बाद उन्होंने सेक्टर 16ए  स्थित गर्वनमेंट कोएड सीनियर सेंकेंडरी स्कूल पहुंचकर क्लास रूम का जायजा लिया। 
मनीष सिसोदिया ने नजफगढ़ के गोयला खुर्द,  दिनपुर, झड़ौदा कला, दिचाऊं कलां के दो स्कूलों में जाकर नए बिल्डिंग और स्कूलों का दौरा किया। झड़ोदा कला स्थित एक स्कूल की बिल्डिंग को देखकर सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि नजफगढ़ में एक शानदार स्कूल बनकर सामने आएगा। इसके बाद शिक्षा मंत्री दिचाऊं कला स्थित स्कूल पहुंचे जहां पर स्वीमिंग पुल का निरीक्षण किया। 
सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि इस स्कूल में स्वीमिंग पुल के साथ ही नेशनल कबड्डी के खिलाड़ी भी तैयार किए जा रहे हैं। यहां पर बच्चों को कबड्डी का अभ्यास कराया जाता है। सिसोदिया ने कहा कि मुझे भरोसा है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अरविंद केजरीवाल द्वारा घोषणा किए गए 13,003 क्लास रूम इस साल जरूर बनकर तैयार हो जाएंगे’। सिसोदिया ने निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य सितंबर से नवंबर तक पूरा हो जाना चाहिए, चाहे इसके लिए और कारीगर लगाने की आवश्यकता हो तो वह लगाया जाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।