चुनाव आयोग से पहले ही बीजेपी के आईटी हेड ने ट्वीट कर बता दी वोटिंग की तारीख ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चुनाव आयोग से पहले ही बीजेपी के आईटी हेड ने ट्वीट कर बता दी वोटिंग की तारीख !

NULL

नई दिल्ली : चुनाव आयोग आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा कर रहा है। चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान किया भी नहीं किया था तभी उससे पहले बीजेपी के आईटी सेल चीफ अमित मालवीय ने इस बारे में ट्वीट कर डाला। मालवीय ने ट्वीट कर बताया कि कर्नाटक में 12 मई को वोटिंग होगी। जबकि दूसरी तरफ चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल ही रही थी।

 

amit6001

अमित मालवीय ने सुबह 11 बजकर 8 मिनट पर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि कर्नाटक में 12 मई को वोटिंग होगी, जबकि मतगणना 18 मई को होगी। अमित ने जिस वक्त ये ट्वीट किया, उस वक्त दिल्ली में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी। मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत चुनाव के बारे में बता ही रहे थे, उन्होंने न ही मतदान की तारीख बताई थी और न ही मतगणना की तारीख की घोषणा की थी, बावजूद इसके अमित मालवीय ने ट्वीट कर चुनाव तारीख की घोषणा कर डाली। हालांकि, अमित के ट्वीट करने के बाद ही उस पर सवाल उठने लगे। सोशल मीडिया पर ही लोग रिएक्ट करने और अमित मालवीय से पूछने लगे। जिसके बाद अमित मालवीय ने कुछ मिनटों में ही अपनी ट्वीट कर डाला।

चुनाव आयोग करेगा जांच

जैसे ही अमित मालवीय ने ट्वीट किया, उसी दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर ने चुनाव आयुक्त से सवाल पूछ लिया की अभी तक आपने घोषणा नहीं की है, लेकिन बीजेपी के आईटी सेल के इंचार्ज ने चुनाव की तारीख बता दी है। इस पर चनाव आयुक्त ने कहा कि यह गंभीर मामला है और हम इसकी जांच । चुनाव आयुक्त ने कहा है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अधिक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।