आदेश के बाद भी अभिनंदन के सहारे प्रचार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आदेश के बाद भी अभिनंदन के सहारे प्रचार

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के सहारे हो रहे प्रचार को लेकर चुनाव आयोग की आपत्ति का असर राजनीतिक

नई दिल्ली : पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट को मार गिराने वाले व पाकिस्तानी सेना के कब्जे से वापस लौटे विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के सहारे हो रहे प्रचार को लेकर चुनाव आयोग की आपत्ति का असर राजनीतिक पार्टियों पर नहीं दिख रहा है। शायद यहीं कारण है कि केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा दिए गए आदेश के बाद भी विभिन्न राजनीतिक दल के नेता अपने चुनाव प्रचार के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन की फोटो का इस्तेमाल कर रहे हैं।

रविवार को आम आदमी पार्टी द्वारा चांदनी चौक में आयोजित किए गए बाइक रैली के दौरान न केवल विंग कमांडर की फोटो का इस्तेमाल किया गया बल्कि रैली का नाम विंग कमांडर के नाम पर रखकर रैली के सहारे राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास किया। रैली के दौरान इस्तेमाल किए गए वाहनों पर भी अभिनंदन वर्धमान की तस्वीर लगाई गई थी।

इसके पहले भाजपा के नेताओं ने भी अपने चुनावी अभियान के दौरान लगाए गए पोस्टरों में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की फोटो इस्तेेमाल किया गया था। हालांकि दोनों राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर इस मामले में राजनीति करने का आरोप लगा रही है। दोनों पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप है कि वह वर्धमान के सहारे राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं।

अभिनंदन की फोटो से पटे पोस्टर
पाकिस्तान से वापस लौटे अभिनंदन के भारत आने के बाद से ही राजनीतिक पोस्टर अभिनंदन की फोटों से पट गए हैं। लगभग सभी राजनीतिक दल के पोस्टर अभिनंदन की फोटो से पटे हुए हैं।

सख्ती से काम करेगा आयोग
चुनाव आयोग का कहना है कि वर्धमान अभिनंदन के सहारे राजनीतिक लाभ की शिकायतें मिल रही है। इन शिकायतों को देखते हुए राजनीतिक दलों को कहा गया है कि वह अभिनंदन की फोटो का इस्तेमाल न करें। आयोग के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि यदि फिर से ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो वह संबंधित नेता व राजनीतिक दल कर सख्त कार्रवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।