भारत में कोरोना संक्रमण के ममलों में लगातार बढ़तोरी हो रही है। देशभर में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार के करीब पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1543 नए मामले सामने आए हैं और इस वायरस से देशभर में अब तक कुल 937 लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच, मंगलवार को दिल्ली में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) कर्मी की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत लगभग दस लाख कर्मियों वाले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में कोविड-19 महामारी के कारण होने वाली यह पहली मौत है। मृतक सीआरपीएफ में उप निरीक्षक (एसआई) के पद पर तैनात था और कुछ दिन पहले संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “55 वर्षीय कर्मी की कोविड-19 संक्रमण से मंगलवार को मौत हो गई। वह दिल्ली स्थित बल की 31वीं बटालियन में तैनात था।”
उन्होंने कहा कि एसआई असम के बारपेटा जिले का निवासी था और पहले से मधुमेह तथा उच्च रक्त चाप से ग्रसित था। बटालियन के कम से कम 31 अन्य कर्मियों को भी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है। ऐसी आशंका है कि संक्रमण के शिकार हुए सहकर्मी के संपर्क में आने से उन्हें संक्रमण हुआ होगा। सीमा सुरक्षा बल और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कुछ कर्मियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।