दिल्ली मेट्रो के 13 स्टेशनों के प्रवेश एवं निकास द्वार बंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली मेट्रो के 13 स्टेशनों के प्रवेश एवं निकास द्वार बंद

डीएमआरसी ने कुछ ही मिनट बाद एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘जामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रवेश एवं निकास

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शनों की आशंका के मद्देनजर शुक्रवार को शिव विहार सहित 13 मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए। डीएमआरसी ने बताया कि जौहरी एन्क्लेव और दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन भी बंद कर दिए गए हैं।
 
डीएमआरसी ने ट्वीट किया है, ‘‘285 मेट्रो स्टेशनों में से वायलेट लाइन पर चावड़ी बाजार, लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट, पिंक लाइन पर जाफराबाद और मौजपुर..बाबरपुर तथा मजेंटा लाइन पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया स्टेशनों को सुरक्षा एजेंसियों के निर्देश पर बंद कर दिया गया है।’’
1576842418 screenshot 1
इनके अलावा राजीव चौक, प्रगति मैदान और खान मार्केट स्टेशनों के भी प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं। हालांकि राजीव चौक पर लोग ट्रेन बदल सकेंगे। अन्य स्टेशनों पर मेट्रो सेवा सामान्य रूप से चल रही है।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शनों की आशंका के मद्देनजर शुक्रवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया सहित तीन और मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए।
इससे पहले रविवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के पास इस कानून के खिलाफ एक प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी। डीएमआरसी ने ट्वीट किया, ‘‘जाफराबाद और मौजपुर..बाबरपुर मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश एवं निकास द्वार बंद हैं। ट्रेनें इन स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी।’’
1576842499 screenshot 2
डीएमआरसी ने कुछ ही मिनट बाद एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘जामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रवेश एवं निकास द्वार बंद हैं। ट्रेनें इस स्टेशन पर नहीं रुकेंगी।’’ डीएमआरसी ने इससे पहले दिल्ली गेट, चावड़ी बाजार, लाल किला और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद किए थे। इसके के साथ ही शुक्रवार को मेट्रो के बंद किए गए कुल स्टेशनों की संख्या बढ़कर सात हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।