Delhi News : दिल्ली पुलिस की कांस्टेबल किरण पाल की हत्या का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में शनिवार की देर रात ढेर हो गया। आरोपी रॉकी उर्फ राघव था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और आरोपी के बीच संगम विहार इलाके में मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान रॉकी गंभीर रूप से घायल हो गया था। बता दें, उसने ही चाकू से कॉन्स्टेबल पर हमले किए थे, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इससे पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस हत्याकांड में एक आरोपी को पकड़ा था। उस वक्त भी एनकाउंटर हुआ था, जिसमें दीपक के पैर में गोली लगी थी।
चाकू घोंपकर उतारा था मौत के घाट
दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में पुलिस कांस्टेबल किरण पाल की हत्या से की गई थी। पुलिस के मुताबिक, सिपाही को चाकू घोंपकर मार डाला था। गश्त के दौरान सिपाही किरणपाल ने आरोपी दीपक मैक्स और उसके साथी को नशे में पकड़ा था। दोनों चोरी करने जा रहे थे, तभी दीपक और रॉकी ने सिपाही किरणपाल पर हमला कर दिया था।
अस्पताल ले जाते वक्त सिपाही ने तोड़ा था दम
किरणपाल ने अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ा था। उसके ऊपर हमला गोविंदपुरी के गली नंबर 13 में हुई थी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।