Delhi: बढ़ते डेंगू, मलेरिया के मामले पर नगर निगम ने लिया फैसला, ड्रोन से एंटी लार्वा का होगा छिड़काव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi: बढ़ते डेंगू, मलेरिया के मामले पर नगर निगम ने लिया फैसला, ड्रोन से एंटी लार्वा का होगा छिड़काव

राजधानी दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले लगातार बढ़ रहे है। जिसकी वजह से अस्पतालों में

राजधानी दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले लगातार बढ़ रहे है। जिसकी वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इसको देखते हुए दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से अस्पतालों का निरीक्षण और बैठकों का दौर लगातार जारी है। इसी बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बैठक के दौरान चिकित्सकों को डेंगू के लिए 5 प्रतिशत बेड रिजर्व रखने को कहा है।
बेड डेंगू मरीजों के लिए रिजर्व किया जाए-सौरभ भारद्वाज 
आपको बता दें सौरभ भारद्वाज ने एनडीएमसी, एमसीडी, दिल्ली कैंट, दिल्ली सरकार और एम्स के अफसरों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें उन्होंने अफसरों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अस्पतालों में कोविड के तर्ज पर 5  प्रतिशत बेड डेंगू मरीजों के लिए रिजर्व किया जाए। साप्ताहिक या 15 दिन पर नहीं, बल्कि प्रतिदिन डेंगू केस के बारे में रिपोर्ट सूचित किया जाए। इसके अलावा, डेंगू की जांच प्रक्रिया में भी तेजी लाते हुए कम समय में रिपोर्ट मरीजों को सौंपा जाए। 
ड्रोन से एंटी लारवा का छिड़काव के लिए सफल टेस्ट किया
दरसअल, दिल्ली में बढ़ते डेंगू केस को देखते हुए एमसीडी ने भी अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। इस बीच दिल्ली मेयर शैली ओबरॉय ने एमसीडी अफसरों के साथ एक बड़ी बैठक की। इस मामले पर एमसीडी की बैठक के बाद मेयर ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली के प्रत्येक इलाकों में ड्रोन से एंटी लार्वा का छिड़काव होगा। ड्रोन से एंटी लारवा का छिड़काव के लिए सफल टेस्ट किया जा चुका है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।