दिल्ली में बारिश के मौसम सीएम केजरीवाल पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश सरकार पर बरसे। लोकसभा 2024 के चुनाव में कुछ ही महीने शेष रह गए ऐसे में राजनीतिक दलों का एक दूसरे पर आरोप – प्रतियारोप लगाना तो स्वाभिक है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बिजली के कथित कीमतों में बढ़ोतरी और बिजली कटौती को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा।
भाजपा शासित राज्य में बिजली क्यों नहीं
आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली मुख्यमंत्री ने प्रश्न किया जब भारत की राजधानी में मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जा रही है तो भाजपा शासित राज्य में बिजली क्यों नहीं पहुंच रही है। उत्तर प्रदेश में बहुत बिजली कटौती होती है। क्या उत्तर प्रदेश में बिजली मुफ़्त नहीं है? इसके विपरीत, यूपी में बिजली बहुत महंगी है। फिर इतनी बिजली कटौती क्यों होती है?” उन्होंने बिना किसी का नाम लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा ।
कुछ पोस्टों का जवाब में केजरीवाल ने कही ये बाते
केजरीवाल सोशल मीडिया पर देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में 24 निर्बाध बिजली आपूर्ति की कमी के बारे में शिकायत करने वाली कुछ पोस्टों का जवाब दे रहे थे। अपनी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार यूपी के विपरीत, दिल्ली में दिल्लीवासियों को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान कर रही है।
सरकार की तरफ से दिल्लीवासियों को मुफ्त बिजली जारी
केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा,
उत्तर प्रदेश में बिजली के खूब कट लग रहे हैं। उत्तर प्रदेश में तो बिजली फ्री नहीं है? उल्टे UP में बिजली बहुत महँगी है। फिर क्यों इतने पॉवर कट लग रहे हैं?दिल्ली में बिजली फ्री भी है और 24 घंटे आती है। कोई पॉवर कट नहीं लगता। दिल्ली में पढ़े लिखे प्रोफेशनल ईमानदार लोगों की सरकार…— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 25, 2023
“दिल्ली में बिजली भी मुफ्त है और 24 घंटे आती है। बिजली की कोई कटौती नहीं है। दिल्ली में शिक्षित पेशेवर ईमानदार लोगों की सरकार है।साल की शुरुआत में दिल्ली कैबिनेट ने बिजली पर सब्सिडी देने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी थी। दिल्ली की बिजली और पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने घोषणा की थी कि सरकार दिल्लीवासियों को मुफ्त बिजली देना जारी रखेगी।