हरिद्वार : सीएम त्रिवेंद्र रावत ने डिफेंस कॉलोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में पत्नी और बेटी के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय निकाय हमारे लोकतंत्र का मजबूत आधार हैं और राजनीति की पहली सीढ़ी है। सही लोग चुनकर आयेंगे तो समाज लाभान्वित होगा और इसकी मजबूती देश के संसदीय लोकतंत्र को मजबूती देगी।
वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि सुबह से ही मतदाताओं का जिस तरह का रुख रहा है, वह सीधे-सीधे भाजपा की तरफ नजर आ रहा है। सरकार के कामकाज को वोट मिल रहा है। त्रिवेंद्र रावत सुबह दस बजे डिफेंस कॉलोनी स्थित बूथ पर पहुंचे। यहां उस वक्त गिनती के मतदाता था, जबकि बाहर मीडिया कर्मियों की भीड़ लगी थी।
बूथ से 100 मीटर पहले ही वह कार से उतर गए और फिर भाजपा के बस्ते पर जाकर उन्होंने मतदाता पर्ची ली। इसके बाद पैदल ही बूथ के अंदर पहुंचे। सीएम के स्वागत के लिए यहां भाजपा के मेयर प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा और पार्षद प्रत्याशी सरिता रावत भी मौजूद थीं। वोट डालने के बाद सीएम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार के कामकाज के अलावा प्रत्याशियों की व्यक्तिगत छवि को देखते हुए वोट हो रहा है।
साथ ही स्वच्छता की दिशा में उठाए गए कदमों के अलावा मलिन बस्तियों पर कोर्ट के निर्णय के बाद सरकार के बोल्ड डिसीजन पर भी आम जनता साथ दे रही है। राज्य में कानून व्यवस्था का राज कामयाब हुआ है, सरकार किसी के दबाव में काम नहीं कर रही है। पूर्व में जिस तरह के पॉलिटिकल प्रेशर के अलावा माफिया और ब्लैकमेलर्स हावी रहते आए हैं, उन पर पूरी तरह लगाम लगी है और सरकार बगैर दबाव के काम कर रही है।
यह चुनाव का बड़ा मुद्दा रही। सरकार ने विकास की जो नई नीतियां बनाई और इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन से राज्य को जो दिशा मिली है, वोट देते वक्त प्रबुद्धजन उसे प्रमुखता दे रहे हैं।
– संजय चौहान