चुनाव आयोग ने कोलासिब की घटना पर जताई चिंता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चुनाव आयोग ने कोलासिब की घटना पर जताई चिंता

चुनाव आयोग ने कोलासिब में हुई घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की और राज्य में सभी पक्षा से

चुनाव आयोग ने मिजोरम के कोलासिब में मंगलवार की हुई हिंसक घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की और राज्य में सभी पक्षा से शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए मिलकर काम करने की अपील की है। आयोग ने यहां के बयान जारी कर कहा, ‘आयोग मिजोरम में समाज के शांतिपूर्ण आचरण तथा परंपरा को बनाये रखने की उम्मीद करता है और सभी पक्षों से मिलकर काम करने की अपील करता है, ताकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो और हमेशा की तरह अधिकतर लोगों की भागीदारी के साथ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो।’

उल्लेखनीय है कि त्रिपुरा के राहत शिविरों से बिना सुनवाई को लगभग पांच सौ ब्रुस या रियांगों के नामांकन के विरोध में भारी संख्या में लोगों ने असम सीमा के पास कोलासिब जिले के उपायुक्त कार्यालय के सामने मंगलवार को प्रदर्शन किया था। इस दौरान उपायुक्त टी अरुण ने नाराज लोगों को समझाते हुए यह सुनिश्चित किया कि बिना जरूरी सुनवाई के इस साल के शुरू में हुए समझौते को लेकर मिजोरम स्थानांतरित होने की चाह रखने वाले रियांग या ब्रुस शरणार्थियों का नामांकन नहीं किया जाएगा।

मिजोरम के चुनाव में BJP के साथ नहीं होगा चुनावी गठबंधन : MNF

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।