मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह थाना क्षेत्र के लोंदीबी गांव में एक झोपड़ जल जाने से अस्सी वर्षीय बीमार वृद्धा की मृत्यु हो गई, जबकि घर के चार अन्य सदस्य किसी तरह से बच गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर से 12 किलोमीटर दूर लौंदीबी ग्राम स्थित एक खेत में बनी नारायण की झोपड़ में कल रात अचानक आग लग गई।
झोपड़ में कपास तथा अन्य कृषि उत्पाद रखे होने के चलते तेजी से आग फैली और उसने 80 वर्षीय वृद्धा सोमाबाई को चपेट में ले लिया। उसके पुत्र नारायण, पुत्रवधू तथा दो पोता पोती किसी तरह घर के बाहर निकल जाने के चलते बच गए। बीमार वृद्धा के पोते हरिलाल उसे बचाने के प्रयास में झुलस गया। घटना के चलते पूरी झोपड़ और उसमें रखा सामान नष्ट हो गया।